- July 24, 2015
रिंग रोड : टोंक रोड क्लोअर लीफ के डिजाईन का अनुमोदन
जयपुर – रिंग रोड के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोंक रोड क्लोअर लीफ के डिजाईन का अनुमोदन कर दिया गया है। इससे जेडीए को इस महत्वपूर्ण परियोजना को मूर्त रूप देने की दिशा में आगे बढऩे में एक और सफलता मिली है।
जेडीए आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल ने बताया कि रिंग रोड के लिए आगरा रोड, टोंक एवं अजमेर रोड पर तीन क्लोअर लीफ बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके लिए एनएचएआई ने टोंक रोड की डिजाईन का अनुमोदन कर दिया है। अब इसके लिए आपसी समझौते के तहत भूमि अधिग्रहण करने की कार्यवाही शीघ्र ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि टोंक रोड पर पूर्व में निर्मित डिजाईन के अनुसार 66 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता बताई जा रही थी। जेडीए ने नए डिजाईन का प्रस्ताव तैयार करवाया, जिसके तहत केवल साढ़े पॉच हैक्टेयर भूमि की ही जरूरत होगी। इससे कम भूमि पर ही बेहतर क्लोअर लीफ बनाने का कार्य होगा और इससे आसपास क्षेत्र् के भू-स्वामियों की पहले से कम भूमि ही अवाप्त की जाएगी, जिससे उन्हें भी लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि इससे पहले अजमेर रोड पर क्लोअर लीफ बनाने की डिजाईन को भी मंजूरी दी जा चुकी थी।आगरा रोड के लिए जेडीए का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए एनएचएआई के स्थानीय कार्यालय द्वारा दिल्ली कार्यालय को भिजवाया गया है, जिसके भी शीघ्र अनुमोदन की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अजमेर रोड एवं टोंक रोड पर क्लोअर लीफ के बनने से रिंग रोड राष्ट्रीय राजमार्ग-8 एवं 12 से बेहतर तरीके से जुड़ सकेगा, जिससे इस रोड से गुजरने वाले समस्त वाहन जयपुर शहर में प्रवेश किए बिना ही अजमेर एवं कोटा की ओर निकल सकेंगे। उन्होनें बताया कि इससे उनको यात्र के समय में बचत होगी और शहर में भी यातायात का दबाव कम हो सकेगा।
जेडीए करवा रहा 52 बस शेल्टर्स की मरम्मत
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के छह प्रमुख मार्गों के किनारे स्थित बस शेल्टर्स की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य पर 80 लाख रुपए व्यय होंगे।
जेडीए रिर्सजेंट राजस्थान से पूर्व इन सभी बस शेल्टर्स का कार्य पूर्ण करवाएगा। इन 52 बस शेल्टर्स में 17 जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित हैं, जबकि भवानी सिंह रोड पर 3, क्वीन्स रोड पर 11, सहकार मार्ग तथा एमआई रोड पर 6-6 एवं गोपालपुरा रोड पर 9 बस शेल्टर्स की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य से विभिन्न मार्गो की ओर जाने वाले यात्रियों बस का इंतजार करते समय बैठने की माकूल सुविधा भी मिलेगी।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को मंजूरी
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्कों के विकास, बरसाती नाले की मरम्मत, फुटपाथ एवं अन्य विकास कार्यो के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियॉ जारी की गई हैं।
जेडीए द्वारा मालवीय नगर डी-ब्लॉक में स्थित सामुदायिक केंद्र की चारदीवारी मरम्मत का कार्य 24 जुलाई से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। यहॉ पर एक बड़े एवं एक छोटे पार्क के विकास कार्यो के साथ ही बड़े पार्क में फव्वारा लगाने का कार्य भी शीघ्र आरम्भ करवाया जाएगा। जवाहर सर्किल से अपेक्स सर्किल तक बाईपास रोड से सटी ग्रीन बेल्ट एवं सेक्टर-1 से 4 के मध्य स्थित सर्विस रोड का भी कार्य हाथ में लिया जा रहा है, इस कार्य के लिए अल्पकालीन निविदा प्रक्रियाधीन हैं। इसके लिए 1.13 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। यह कार्य दीपावली से पहले पूरा करवाया जाएगा।
मालवीय नगर स्थित बरसाती नाले की दीवार की मरम्मत चरणबद्घ तरीके से करवाई जाएगी। इसके लिए फिलहाल 23.21 लाख रूपए की स्वीकृति जारी कर निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। जेडीए द्वारा गिरधर मार्ग पर 14/98 से ई-101 होते हुए सिद्घार्थ नगर की सड़क पर बीचों-बीच खडे खम्भे हटा दिए हैं तथा यहॉ सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने के लिए 20.54 लाख रुपए की स्वीकृति देते हुए निविदाएं आमंत्र्ति की जा रही हैं।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत महेश नगर, स्वेज फार्म, महावीर स्वामी कालोनी के मध्यम स्थित नाले पर बॉक्स कलवर्ट के निर्माण हेतु 1.10 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है तथा निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। महेश नगर 80 फीट मुख्य सड़क पर नगर निगम द्वारा फुटपाथ एवं अन्य विकास कार्य आरम्भ किए गए थे, परंतु यह कार्य पिछले कुछ समय से बंद पड़ा है।
जनता को आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए अब नगर निगम से समन्वय कर जेडीए द्वारा शेष कार्य को पूर्ण करवाने की पहल की गई है, इसके लिए 3.42 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार फे्रड्स कालोनी, कृष्णा नगर प्रथम एवं द्वितीय तथा गे्रटर कैलाश कालोनी में नवीनकरण कार्य के लिए 89 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई हैं।
—-