राहत आयुक्‍तों/आपदा प्रबंधन सचिवों का वार्षिक सम्‍मेलन

राहत आयुक्‍तों/आपदा प्रबंधन सचिवों का वार्षिक सम्‍मेलन
गृह मंत्रालय ———(पेसूका)———————– राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के राहत आयुक्‍तों एवं आपदा प्रबंधन विभागों के सचिवों का वार्षिक सम्‍मेलन आज यहां गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया। यह सम्‍मेलन आयोजित करने का मुख्‍य उद्देश्‍य दक्षिण-पश्चिम मानसून 2016 के कारण उत्‍पन्‍न होने वाली किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारियों का जायजा लेना था। 

इस सम्‍मेलन का उद्घाटन गृह सचिव श्री राजीव महर्षि ने किया। राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्‍य श्री आर. के. जैन ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।

27 राज्‍यों, 6 केन्‍द्र शासित प्रदेशों, राष्‍ट्रीय आपदा राहत बल, केन्द्रीय मंत्रालयों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, भारतीय मौसम विभाग, केंद्रीय जल आयोग, महासागर सूचना सेवा के लिए भारतीय राष्ट्रीय केन्द्र, डीआरडीओ, जीएसआई और अन्य वैज्ञानिक संगठनों के साथ-साथ रक्षा बलों के प्रतिनिधियों ने इस सम्‍मेलन में भाग लिया।

आपदा से निपटने की तैयारियों से जुड़े मसलों, पूर्व चेतावनी प्रणालियों, राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की आपदा प्रबंधन योजनाओं पर इस दौरान चर्चा की गई। आवश्‍यक राहत सामग्री की अग्रिम खरीद, उपकरणों एवं संचार प्रणालियों की तत्‍परता की जांच, जिला स्‍तर पर आपदा की स्थिति में त्‍वरित कार्रवाई के लिए समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन एवं समन्वित रुख पर इस दौरान रोशनी डाली गई।

सम्‍मेलन के दौरान यह बात रेखांकित की गई कि सभी संबंधित व्‍यक्तियों के मिले-जुले प्रयासों से अनमोल मानव जीवन के नुकसान को कम करने में मदद मिली है। केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकारों की एजेंसियों के बीच उचित तालमेल की जरूरत पर फिर से विशेष बल दिया गया।

भारतीय मौसम विभाग, अंतरिक्ष विभाग, हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन), केंद्रीय जल आयोग, महासागर सूचना सेवा के लिए भारतीय राष्ट्रीय केंद्र, भारतीय भूगर्भीय सर्वेक्षण, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा राहत बल ने इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्वानुमान, चेतावनी व्‍यवस्‍था और आपदा प्रबंधन में क्षमता बढ़ाने संबंधी अपनी भावी योजनाओं पर प्रस्‍तुती दी। देश में आपदा प्रबंधन सही ढंग से करने के लिए सम्‍मेलन के दौरान राज्‍य सरकार और भारत सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्‍न कदमों और उनके द्वारा अपनाए जा रहे उत्‍तम तौर-तरीकों पर भी चर्चा हुई।

 

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply