• July 22, 2018

राहगीरी–सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ-“सोच पे दस्तक अभियान”

राहगीरी–सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ-“सोच पे दस्तक अभियान”

झज्जर————रविवार को झज्जर की सुबह का आलम हर आमजन मानस में नई ऊर्जा व उमंग का संचार कर रहा था। हल्की बूंदाबांदी के बीच खुशनुमा माहौल में शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम रोड पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग व महिलाएं राहगीरी -अपनी जिंदगी-अपनी राहें कार्यक्रम में भागीदार बनते हुए तनाव मुक्त जीवन के पायेदान में प्रशासन के साथ कदमताल कर रहे थे।

स्ट्रीट आर्ट थीम के साथ किए गए राहगीरी कार्यक्रम में उपायुक्त सोनल गोयल प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए स्वयं पहुंची और वॉल पेंटिंग के साथ ही खेल गतिविधियों में भी सहभागी बनते हुए युवा शक्ति को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढऩे का संदेश दिया।

स्ट्रीट आर्ट थीम के साथ किया राहगीरी का आगाज :

उपायुक्त सोनल गोयल ने चौथी राहगीरी कार्यक्रम में स्ट्रीट आर्ट थीम के साथ वॉल पेंटिंग का आगाज किया। उन्होंने स्वयं दीवारों पर कलाकृतियों को उकेरने में मशगूल प्रतिभागियों के साथ वॉल पेंटिंग करते हुए शहर के सौंदर्यकरण में लोगों केा सहयोगी बनने का आह्वान किया।

खेल गतिविधियों में बने झज्जरवासी भागीदार :

राहगीरी-अपनी जिंदगी-अपनी राहें कार्यक्रम को लेकर हर आमजन में पूरा उत्साह देखने को मिला। जहांआरा बाग स्टेडियम के सामने रोड पर कराटे, रोप जंप, मुक्केबाजी, क्रिकेट, जिम्नास्ट, हॉकी, निशानेबाजी, वुशू, कबड्डी, लुड्डो, कुश्ती सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन मुख्य सड़क पर हुआ।

सोच पे दस्तक – सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक सार्थक अभियान :

उपायुक्त सोनल गोयल ने झज्जर जिले में आयोजित छठे राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह से विचार सांझे करते हुए कहा कि झज्जर जिले में प्रशासन की ओर से सोच पे दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है।

सोच पे दस्तक का उद्देश्य रूढि़वादी सोच से ऊपर उठते हुए लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना है। कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा व पर्दा प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ पूरे जिले को एकजुटता के साथ सोच पे दस्तक अभियान के तहत आगे बढऩा है और झज्जर जिले के लोगों की पुरानी मानसिकता में बदलाव लाते हुए झज्जर को न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में एक उदाहरण पेश करना है।

उन्होंने जनसमूह को इस सार्थक अभियान में आहुति डालते हुए सामाजिक बदलाव की दिशा में प्रशासन का सहयोग देने की अपील भी की।

राहगीरी कार्यक्रम में एसडीएम झज्जर रोहित यादव, तहसीलदार मुख्तियार शर्मा, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, बिजली निगम के एसई संदीप जैन, रोडवेज डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन, सीएमओ डा.रणदीप पूनिया, डीएसओ सत्यदेव मलिक, डीईओ सतबीर सिवाच, जिला मत्स्य पालन अधिकारी श्रीपाल राठी, कृषि विभाग के उप निदेशक डा.रोहतास सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग से पीओ सुनीता सभ्रवाल, सीडीपीओ बबीता, सुषमा, डीसीडब्लूओ सुरेखा हुड्डा, नायब तहसीलदार जगबीर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सतीश राठी, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव ले.कर्नल अमन यादव, बीईओ राजेश खन्ना सहित भाजपा नेत्री सुनीता चौहान, नगरपालिका के वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग व महाराजा अग्रसेन एजुकेशन ट्रस्ट के उप प्रधान अमित सिंघल व अन्य गणमान्य व्यक्ति, युवा क्षेत्रवासियों के साथ भागीदार बने।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply