• June 25, 2018

राहगीरी : लचके -मचके बहादुरगढवासी

राहगीरी : लचके -मचके बहादुरगढवासी

बहादुरगढ़——— रविवार का दिन बहादुरगढ़ वासियों के लिए बहुत खास रहा।

एक ओर सुबह लोगों को मैट्रो सेवा की सौगात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई।

रविवार की सांय राहगीरी कार्यक्रम में शहरवासी सुरीले गीतों की धुनों पर थिरकते नजर आए।

तनावमुक्त माहौल में बहादुरगढ़ की जनता ने शहर के सैक्टर 6 सामुदायिक केंद्र परिसर के सामने सड़क पर विधायक नरेश कौशिक व उपायुक्त सोनल गोयल के साथ खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागिता दर्ज कराई साथ ही सांस्कृतिक संध्या में उमड़े लोगों ने भरपूर मनोरंजन के साथ राहगीरी का आनंद लिया।

Capture
राहगीरी इवेंट में डीसी सोनल गोयल ने मंच से सुरीले गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

राहगीरी : अपनी राहें-अपनी आजादी इवेंट का बहादुरगढ़ शहर में दूसरा आयोजन था। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक नरेश कौशिक, डीसी सोनल गोयल, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, नगराधीश अश्विनी कुमार व डीएसपी भगतराम सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व विशिष्टजनों ने भागीदारी की।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि मौजूदा सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हर वर्ग में नव चेतना का संचार करते हैं।

डीसी सोनल गोयल ने एरोबिक्स इवेंट में खुद पार्टिसिपेट करते हुए शहर वासियों को फिट रहने का संदेश दिया। इतना ही नहीं मैराथन, रस्साकशी में फिटनेस दिखाकर विधायक, डीसी व एसपी ने राहगीरी के असल मकसद को नगर वासियों के साथ सांझा किया।

इवेंट के दौरान उपमंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए समां बांध दिया।

सांस्कृतिक संध्या के साथ लोगों ने मनोरंजन किया और खेल स्पर्धाओं के माध्यम से फिटनेस की ओर कदम बढ़ाए। राहगररी कार्यक्रम में मंच संचालन सुधीर भारद्वाज ने किया।

इस अवसर पर वैश्य आर्य महिला शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डा.आशा शर्मा, डीएसओ सत्यदेव मलिक, पीडब्लूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, भारत विकास परिषद से सतीश शर्मा, डा.सुरेंद्र भारद्वाज सहित शहर के हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply