• December 22, 2019

राहगीरी : मिलकर रहो, खुलकर जियो

राहगीरी : मिलकर रहो, खुलकर जियो

बहादुरगढ——-सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में गुड गवर्नेंस थीम के साथ रविवार की सुबह रेलवे रोड पर राहगीरी इवेंट का आयोजन हुआ। राहगीरी : मिलकर रहो, खुलकर जियो इवेंट में कोहरे के बीच बहादुरगढ़वासियों का उत्साह दर्शनीय था।

खेल गतिविधियों में हर आयु वर्ग के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई वहीं सांस्कृतिक मंच से हुई प्रस्तुति के साथ हर किसी ने तनावमुक्त होकर रविवार की सुबह का स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम तरुण कुमार पावरिया, डीएसपी अजायब सिंह व हशविप्र के संपदा अधिकारी विकास ढांडा ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागी रहे युवा व आमजन को प्रोत्साहित किया।

एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने राहगीरी में दिए संदेश में कहा कि आमजन को राहगीरी के दौरान खेल गतिविधियों सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिससे आमजन स्वयं को तनावमुक्त होकर नई ऊर्जा के साथ नए दिन की शुरूआत करने के लिए सजग महसूस कर सके।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त संजय जून के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़, झज्जर व बेरी में राहगरी इवेंट का आयोजन करते हुए आमजन को सार्थक संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार की इस राहगीरी का थीम सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में गुड गर्वनेंंस रखा गया है जिसमेंं आमजन को सरकार की ओर से विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।

रविवार की सुबह रेलवे रोड पर राहगीरी का शुभारंभ एरोबिक्स व जिमनास्टिक के साथ हुई जिसमें जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनेष मल्हान व कोच संधु बाला सहित वरूण राहिला की देखरेख में उपस्थित जनसमूह में स्फूर्ति का संचार हुआ। मुक्केबाजी, कबड्डïी, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, जूडो कराटे व अन्यखेल गतिविधियों में हर आयु वर्ग की सक्रिय भागीदारी रही।

हरियाणवी कलाकार :

राहगीरी में सजे सांस्कृतिक मंच से हरियाणवी कलाकार गणेश की टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए रेलवे रोड पर सांस्कृतिक छंटा बिखेरी। कलाकार गणेश की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसूह को नाचने पर मजबूर कर दिया और रेलवे रोड पर रविवार की सुबह आमजन का भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में राकवमावि बहादुरगढ़, रावमावि सांखौल, रावमावि परनाला के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य व एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। राहगीरी में मंच संचालन सुधीर भारद्वाज द्वारा किया गया।

*ये रहे मौजूद :*

रविवार की सुबह राहगीरी इवेंट में बीईओ डा.हरीश डागर, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, सीडीपीओ रशिमा बाला शर्मा, एसडीओ कृषि सुनील कौशिक, सिटी एसएचओ फूलकुमार, आसौदा एसएचओ बीर सिंह, सैक्टर 6 एसएचओ मनोज कुमार, पुलिस प्रवक्ता चमनलाल, एसएसपी पीए प्रदीप पांचाल, भारत विकास परिषद से सतीश कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संपर्क–

जनसंपर्क विभाग
झज्जर बहादुरगढ़,हरियाणा

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply