• January 10, 2019

राहगीरी की पहली वर्षगांठ बेटियों की लोहड़ी को समर्पित

राहगीरी की पहली वर्षगांठ बेटियों की लोहड़ी को समर्पित

*झज्जर/बहादुरगढ़—————झज्जर जिला प्रशासन रविवार, 13 जनवरी की सुबह बहादुरगढ़ शहर में राहगीरी इवेंट की पहली वर्षगांठ मनाने जा रहा है। रविवार की सुबह 8:00 बजे रेलवे रोड पर राहगीरी कार्यक्रम आयोजित होगा।

राहगीरी की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सोनल गोयल ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली और कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों के इंतजामों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

*पहली वर्षगांठ रहेगी बेटियों की लोहड़ी को समर्पित :*

उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि झज्जर जिला प्रशासन रविवार को राहगीरी इवेंट की पहली वर्षगांठ मना रहा है। यह इवेंट लोहड़ी पर्व पर बेटियों को समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि यह झज्जर जिले के लिए खुशी की बात है कि राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन आज पूरे प्रदेश में अनुकरणीय बना है।

उन्होंने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, राहगीरी इवेंट के दौरान शारीरिक अभ्यास के साथ-साथ मानसिक विकास से संबंधित एक्टिविटी आयोजित की जाती है।

उन्होंने बताया कि साल 2018 में मकर सक्रांति के पावन अवसर पर जिला में पहली बार आयोजित राहगीरी इवेंट में सराहनीय जनभागीदारी रही थी और अब इस वर्ष हम राहगीरी की पहली वर्षगांठ को बहादुरगढ़ शहर में धूमधाम से मनाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिलास्तरीय राहगीरी कार्यक्रम बहादुरगढ़ ही नहीं पूरे जिला झज्जर के लोगों का केंद्र बिंदु रहेगा।

*राहगीरी में फन एक्टिविटीज के साथ लगेगा हेल्थ कैंप :*

उपायुक्त गोयल ने बताया कि राहगीरी कार्यक्र म में हरियाणवी रॉक स्टार एमडी-केडी लाइव होंगे तथा मिमिक्री आर्टिस्ट अमित वर्मा उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन करेंगे। राहगीरी में सरकार की जनहितकारी नीतियों को प्रदर्शित करती योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगेगी जिसमें आमजन को योजनाओं की जानकारी सांझी की जाएगी।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक,स्किट,म्यूजिक ,एरोबिक्स, जिमनास्टिक, कैरम बोर्ड, हाकी, मुक्केबाजी का रोचक व अनूठा संगम होगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा इस तरह तैयार की गई है कि सभी आयु वर्ग के बच्चे, युवा, युवती, महिला एवं पुरूष तनाव मुक्त होकर राहगीरी के भागीदार बने। राहगीरी कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम द्वारा बीपी, शुगर आदि के टेस्ट किए जाएंगे।

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी जाएगी।

अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा राहगीरी कार्यक्रम के दौरान योग अभ्यास भी करवाया जाएगा। बेटियों को समर्पित लोहड़ी पर्व राहगीरी के आकर्षण का केंद्र रहेगा तथा मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में पतंगबाजी का लुत्फ भी युवा उठा सकते हैं।

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply