• August 25, 2018

“राहगीरी–अपनी राहें-अपनी आजादी” रक्षा बंधन की शुभकामनाएं-विधायक नरेश कौशिक

“राहगीरी–अपनी राहें-अपनी आजादी”  रक्षा बंधन की शुभकामनाएं-विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़—- अपनी राहें-अपनी आजादी कार्यक्रम शनिवार की सुबह बहादुरगढ़ शहर के रेलवे रोड पर रक्षाबंधन पर्व को समर्पित रहा।

रक्षाबंधन पावन पर्व के अवसर पर झज्जर जिले में चल रहे सशक्त रक्षा कार्यक्रम थीम पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में विधायक नरेश कौशिक ने पहुंचकर बहादुरगढ़वासियों को रक्षा संकल्प के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व को मनाते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

विधायक कौशिक ने एडीसी सुशील सारवान व एसडीएम जगनिवास सहित अन्य अधिकारियों के साथ राहगीरी कार्यक्रम में सजे सांस्कृतिक मंच से दी गई बेहतर प्रस्तुति को देखा और खेल गतिविधियों में भागीदारी निभा रहे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

उल्लेखनीय है कि उपायुक्त सोनल गोयल के मागदर्शन में झज्जर जिले में चल रहे राहगीरी कार्यक्रम की श्रंखला में बहादुरगढ़ शहर भी निरंतर कदमताल कर रहा है और रेलवे रोड पर शनिवार की सुबह सजे सांस्कृतिक मंच ने लोगों को तनाव मुक्त माहौल के साथ सुखद जीवन जीने का अहसास कराया।

सशक्त रक्षा कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द का प्रतीक : विधायक

विधायक नरेश कौशिक ने रेलवे रोड पर राहगीरी कार्यक्रम में उमड़े जनसमूह को दिए संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर चलाए गए सशक्त रक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सशक्त रक्षा कार्यक्रम के माध्यम से एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहली बार हरियाणा प्रदेश में नैतिक मूल्यों का समावेश जन-जन में किए जाने की पहल सरकार द्वारा की गई है।

आधारभूत ढांचागत विकास के साथ ही सामाजिक बदलाव की दिशा में भी सरकार ने कदम उठाए हैं। रक्षाबंधन पर्व के तहत जहां प्रदेश में तीन दिवसीय सशक्त रक्षा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है और इन तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं को विशेष तौर पर सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

सरकार की ओर से चलाए जा रहे गीता जयंती महोत्सव व महान विभुतियों की जयंती को पूरे प्रदेश स्तर पर मनाने जैसे कार्यक्रम सामाजिक संस्कारों का समावेश युवा पीढ़ी में करना है।
लोक शैली के जरिए बेटियों ने बांधा समां :

केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोक शैली के जरिए बेटियों ने मंच पर प्रस्तुति देते हुए बहादुरगढ़वासियों के साथ सांझा किया। सशक्त रक्षा कार्यक्रम के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम की झलक राहगीरी कार्यक्रम में देखने को मिली।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल लाइनपार, आदर्श हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने राहगीरी कार्यक्रम में रंगारंग सामाजिक भावनाओं से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शहरवासियों ने सांस्कृतिक सुबह के साथ ही खेल गतिविधियों के रूप में हुई एरोबिक्स, कराटे सहित आत्म रक्षा के गुर राहगीरी में दिखाए गए।

राहगीरी कार्यक्रम में आरएसओ सचिव सुधाीर भारद्वाज द्वारा मंच संचालन किया गया साथ ही मिमिक्री के जरिए उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया। भाजपा नेता राजपाल शर्मा ने भी देशभक्ति गीत सुनाया।

कराटे कोच ईशांत राठी की देखरेख में युवाओं ने कराटे की प्रेजेंटेशन दी और बेटियों को आत्म रक्षा की सीख दी।

इस मौके पर बीडीपीओ रामफल, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, बीईओ मदन लाल चोपड़ा, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के.एस.पठानिया, नप ईओ अपूर्व चौधरी, एमई ओमदत्त, सीडीपीओ डिंपल, राकवमावि की प्राचार्या तारावंती जून, यातायात समंवयक सतीश कुमार एएसआई, पार्षद प्रतिनिधि अशोक शर्मा, सचेत कुमार, कृष्ण चंद्र, आरएसओ के उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, सदस्य प्रवीण शर्मा, प्रवीण कुमार व परमेंद्र जांगड़ा सहित बहादुरगढ़ शहर की जनता ने राहगीरी कार्यक्रम का आनंद उठाते हुए मानसिक तनाव दूर किया। बहादुरगढ़ के लोगों ने शनिवार की सुबह का अहसास सुखद अनुभूति के साथ किया।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply