• April 25, 2019

राष्ट्र विरोधियों का समूल समापन :–विधायक नरेश कौशिक

राष्ट्र विरोधियों का समूल समापन :–विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़———-विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में राष्ट्रविरोधियों का समूल समापन है और राष्ट्र्हित के लिए पूरा देश एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए उत्साहित है। आधारहीन मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरे विपक्षी दलों को जनता अपने मताधिकार से अब करारा जवाब देगी।

विधायक कौशिक गुरूवार को बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के दौरान देवकरण धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुरूवार की सायं शहर के वार्ड 19 व 20 में अग्रवाल कालोनी, नई बस्ती, काठमंडी, अनाज मंडी, लालचंद कालोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील की।

विधायक नरेश कौशिक ने विभिन्न कालोनियों में लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के विकास की गति को आगे बढ़ाने के पक्ष में और भ्रष्टाचार के विपक्ष में है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति करने वाले लोगों को अब चिंता सता रही है और यही कारण है कि विपक्षी बौखलाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि एक ओर राष्ट्रवादी लोगों की फौज है जो मोदी जी के नेतृत्व में खड़ी है वहीं दूसरी ओर निजी हितों को सामने रख जनता को गुमराह करने वाले विपक्षी एक साथ ओछी राजनीति करने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी पूरी ताकत के साथ देश विरोधी ताकतों से लोहा ले रहे हैं।

महामिलावटी गठबंधन सिर्फ और सिर्फ अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। इन लोगों को देश और देशवासियों की भलाई से कोई मतलब नहीं है। इसलिए देश में सतत विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए अपना कीमती वोट भारतीय जनता पार्टी को दें। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासी भी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में सहभागी रहे।

Related post

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…
राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…

Leave a Reply