• August 15, 2018

राष्ट्र की तरक्की के सफर का श्रेय हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को : कंवर पाल

राष्ट्र की तरक्की के सफर का श्रेय हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को : कंवर पाल

झज्जर————- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल सिंह ने कहा कि हमारे शहीदों और क्रांतिकारियों का उद्देश्य केवल राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त करना ही नहीं था बल्कि उन्होंने एक ऐसे भारत का सपना संजोया था जहां गरीबी, भुखमरी, आर्थिक विषमता, अशिक्षा और अभाव के लिए कोई स्थान न हो। पिछले सात दशकों में राष्ट्र ने तरक्की का जो सफर तय किया है इसका श्रेय हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात झज्जर में 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले जिला सैनिक बोर्ड स्थित शहीद स्मारक जाकर देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के उपरांत परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

विधानसभा अध्यक्ष —-पंडित दीन दयाल उपाध्याय के दर्शन पर आगे बढ़ते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उदय किया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लिंगानुपात में आए सुधार को लेकर उन्होंने झज्जर के लोगों को बधाई भी दी।

उन्होंने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन तथा एमएसपी में बढ़ोतरी कर प्रधानमंत्री ने जय जवान-जय किसान के नारे को सार्थक साबित किया है।

आपातकाल में लोकतंत्र के प्रहरियों को आज सम्मानित किया जा रहा है। शहीदों की शहादत को सम्मान देते हुए हरियाणा सरकार ने बहादुरी पुरस्कारों की राशि में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है। साथ ही शहीद सैनिकों के परिजन को नौकरी देने का काम भी किया गया है।

हरियाणा सैनिकों व खिलाडिय़ों की भूमि है एशियाड जाने वाले बजरंग पूनिया व अन्य खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए विधानसभा स्पीकर ने कहा कि आप से देश को बड़ी उम्मीदें है और आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी देशवासी दिल से प्रार्थना कर रहे हैं।

सम्मानित
*********************************
राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बंजरग पुनिया को डेढ़ करोड़, विश्व कप टीम विजेता कबड्डी खिलाड़ी सुरेंद्र को 20 लाख रूपए में सुरेंद्र व कुश्ती में खिलाड़ी रविंद्र को पाचं लाख रूपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया सहित 67 अन्य प्रतिभाशाली खिलाडयि़ों को मुख्यअतिथि ने सम्मानित किया।

जिला स्तर पर शुरू किए गए स्टार डिपार्टमेंट अवार्ड पब्लिक हैल्थर, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, विकास एवं पंचायत व जिला वन विभाग को सम्मानित किया गया। परेड एवं मार्च पास्ट में एनसीसी की टुकड़ी प्रथम, हरियाणा महिला पुलिस दूसरे तथा एसडी स्कूल झज्जर तीसरे स्थाडन पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरईडी स्कूल पहले, संस्कारम दूसरे, तथा वैदिक स्कूल तीसरे स्था्न पर रहे। सवेरा स्कूल को विशेष प्राइज देकर सम्मानित किया गया। विधान सभा अध्यक्ष ने विजेताओं को सम्मानित किया।

विधान सभा अध्यक्ष कंवर पाल ने स्वतंत्रता सेनानियों, युद्घ वीरांगानाओं, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।

खंड बेरी से श्री ललतीराम गांव दूबलधन, श्री छोटूराम गांव धौड़ हाल, श्री रामगोपाल गांव डीघल, श्रीमति भरतो गांव दूबलधन, श्रीमति शांति गांव गोधडी, श्रीमति फूलपति गांव डीघल, श्रीमति शांति गांव डीघल, श्रीमति समझो गांव लकडयि़ा, श्रीमति धनकोर गांव डीघल, श्रीओम गांव डीघल व श्री हरगुलाल गांव बेरी को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।

खंड बहादुरगढ़ से श्रीमति छन्नो गांव माण्डोठी, श्रीमति शांति गांव भापडोदा, श्रीमति सरतो गांव भापडोदा, श्रीमति कस्तूरी गांव भापडोदा, श्रीमति मिसरी देवी गांव भापडोदा, श्रीमति धन्नो गांव छारा, इकबालकोर गांव छारा, श्रीमति इन्द्रो देवी गांव छारा, श्रीमति रिसालो गांव दहकौरा, श्री धारासिंह गांव कुलासी, श्रीमति चमेली गांव बालौर व श्रीमति सरूपी गांव सौलधा और खंड मातनहेल से श्रीमति हंसी गांव झाडली, श्रीमति बादामों गांव मोहनबाड़ी, श्रीमति राजकोर गांव मातनहेल, श्रीमति शांति देवी गांव रूडियावास, श्रीमति सोहनडी गांव खाचरौली,श्रीमति पतौरी गांव झांसवा, श्रीमति मुख्तारी गांव लडायन, श्रीमति चन्द्रो गांव हमायुपुर, श्रीमति घोघडी गांव भूरावास, श्रीमति भरतो गांव बिरड़, श्रीमति हुक्मकोर गांव साल्हावास, श्रीमति चिडयि़ा गांव मुन्डाहेडा व श्रीमति सबरती गांव नीलाहेडी को सम्मानित किया गया।

खंड झज्जर से श्री होशियार सिंह गांव सुरहेती, श्रीमति सारली देवी गांव खातीवास, श्रीमति धन्नो देवी झज्जर से, श्रीमति भगवानी देवी गांव रामपुरा तथा श्रीमति ओमी देवी गांव समसपुर माजरा को सम्मानित किया गया। इस कड़ी में खंड बादली से श्रीमति चान्दी गांव बादली को शाल देकर सम्मानित किया गया।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply