• August 6, 2018

राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस—- पांच बुनकरों को राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार— केन्द्रीय वस्त्र मं

राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस—- पांच बुनकरों को राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार— केन्द्रीय वस्त्र मं

जयपुर———– राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृृति जुबिन इरानी के हाथों राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों का भी वितरण किया जाएगा। समारोह में केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा व उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत भी अतिथि हैं।

उद्योग आयुक्त डॉ. समीत शर्मा ने बताया कि हैण्डलूम दिवस पर प्रतिवर्ष जिला व राज्य स्तर पर उल्लेखनीय योगदान देने वाले बुनकरों को पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस साल के राज्य स्तरीय पुरस्कारों में कोटा जिला के कैथून के बुनकर श्री जाकिर हुसैन को कोटा डोरिया साड़ी के लिए प्रथम पुरस्कार स्वरुप 21 हजार रु. नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाया जाएगा।

श्री जाकिर हुसैन ने कोटा डोरिया बुनाई का काम अपने पिता एवं दादा से सीखकर दक्षता प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार प्राप्त किया है। इसी तरह से दूसरा पुरस्कार बारां जिले की मांगरोल की श्रीमती नूर बारो को पुरस्कार स्वरुप 11 हजार रु. नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।

श्रीमती नूर बानो ने बुनाई का काम पिता व परिवार से सीखने के साथ ही बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। तीसरा पुरस्कार जैसलमेर जिले के पोखरण के गांव थाट के बुनकर श्री तुलसा राम को कॉटन दुपट््टा के लिएसात हजार एक सौ रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। श्री तुलसा राम ने अपने पिता व परिवार से ही बुनाई सीखी है।

आयुक्त डॉ.शर्मा ने बताया कि दो सांत्वना पुरस्कारों में दौसा जिले की लवाण की बुनकर श्रीमती ललिता देवी को उनी सूती दरी के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इन्होंने पिता व परिवार से ही बुनाई का काम सीखने के साथ ही बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

श्रीगंगानगर के कालियां गांव की श्रीमती भगवानी देवी को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इन्होंने पिता व परिवार मेें ही बुनाई कार्य को सीखा है। सांत्वना पुरस्कार स्वरुप 3100-3100 रुपए का नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।

आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि इस पर आयोजित प्रदर्शनी में राज्य के भी जाने माने हस्तशिल्पी व डिजाइनर श्री मोहम्मद यासिन अंसारी द्वारा तैयार मांगरोल की कोटा डोरिया साड़ी, श्री सदाम हुसैन अंसारी की कैथून की कोटा डोरिया साड़ी, श्री नसरुद््दीन असांरी की कोटा डोरिया जरी साड़ी, जयपुर के श्री मोहम्मद साबिर की डिजाइन की हुई कोटा सिल्क व परंपरागत लहरियां, जयपुर के ही अब्दुल गनी व श्री अब्दुल मजीद द्वारा डिजाइन की हुई मुगल ब्लॉक प्रिंट की साड़ियां, जयपुर के अब्दुल मजीद द्वारा परंपरागत बजरी ब्लॉक प्रिंट, पद्मश्री रामकिशोर डेरेवाला द्वारा वेजिटेबल कलर की कॉटन हैण्डलूम साड़ी और बगरु प्रिंट की साडियां प्रदर्शित की जाएगी।

इस अवसर पर कोटा से जाकिर हुसैन, श्री नईमुद््दीन, बारां से नूरबानों, रुखसाना बानो, जैसलमेर पोखरण ने तुलसाराम थाट, दौसा से श्रीमती ललीता देवी, फलोदी जोधपुर से श्री बंशी लाल, जालौर से कमला देवी, पाली बगड़ीनगर से श्री नारायण लालऔर श्री गंगानगर से श्रीमती भगवानी देवी के उत्पाद प्रदर्शित होंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply