• April 30, 2018

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला आयोजित

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला  आयोजित

जयपुर———— रजिस्ट्रार एवं प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री अभय कुमार नेसोमवार कोबताया किजवाहर कला केन्द्र 4 मई से 10 मई तक देश प्रदेश के मसालों की खुशबू से महकेगा।सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में जयपुरवासी देश व प्रदेश के 100 से अधिक स्टालों पर मसालों की खरीद कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 2018 का उद्घाटन सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक द्वारा किया जाएगा।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि मसाले दैनिक उपभोग की आवश्यकता होने से केमिकल व अन्य मिलावटी मसाले आम आदमी के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डालते हैंं, इनसे बचने के लिए राजस्थान देश का एकमात्र ऎसा प्रदेश है, जो गत कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाला सहकार मसाला मेला अब राष्ट्रीय स्वरुप प्राप्त कर चुका है और जयपुरवासियों को इस मेले की प्रतीक्षा रहती है।

उन्होंने बताया कि सहकार मसाला मेले में क्षेत्र विशेष के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जिनमें भीनमाल का जीरा, नागौर की दाना मैथी, हरी मैथी, रामगंजमंडी का धनिया, जोधपुर के मथानिया, सवाई माधोपुर व टोंक की मिर्च, भीण्डर की अजवाइन, भुसावर व भीलवाड़ा के आचार, महिला सहकारी समितियों के कई तरह के पापड़-मंगोडी, आचार व अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे।

उपभोक्ता संघ के उपहार ब्राण्ड के मसालें, बूंदी व बारां के चावल, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद, शरबत, ज्यूस और अन्य बहुत सारें उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। सीकर का प्याज, चित्तौडगढ का लहसुन और भी कई उत्पाद मेले में होंगे।

प्रबंध संचालक, राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक एवं मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों खासतौर से हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडू, केरल, सहित कई प्रदेशों की सहकारी संस्थाएं मसाले लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सहकार मसाला मेला 04 से 10 मई तक प्रातः 11 से रात्रि 9 बजे तक जवाहर कला केन्द्र पर आयोजित होगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

उन्होंनेे बताया कि जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में सभी संभागों की प्रमुख सहकारी संस्थाओं द्वारा साबुत, पिसे हुए मसालें उपलब्ध कराने के साथ ही मौके पर ही मसालों को पीस कर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी होगी।मेला स्थल पर छाया-पानी और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply