राष्ट्रीय लोक अदालत : 6 हजार 670 प्रक्ररणों का निराकरण

राष्ट्रीय लोक अदालत  : 6 हजार 670 प्रक्ररणों का निराकरण

बैकुंठ्पुर (छतीसगढ)-    राज्य शासन के दिशा निर्देषों के अनुरूप विगत दिनों जिले के राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहाँ राजस्व अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान लोगों के 6 हजार 670 प्रक्ररणों का निराकरण किया गया। इसमें अवैध उत्खनन के 01, प्राकृतिक आपदा के 125, जाति प्रमाण पत्र के 1 हजार 804, आमदनी प्रमाण-पत्र के 1 हजार 567, निवास प्रमाण-पत्र के 2 हजार 71, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के 177, राजस्व प्रक्ररणों के 271, दाण्डिक प्रक्ररण के 337, अविवादित नामांतरण के 239, अविवादित बटवारा के 30 और अन्य मामलों के 48 प्रकरण शामिल है।

जिले के अपर कलेक्टर श्री ज्योति प्रकाष कुजुर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कलेक्टर न्यायालय कोरिया में 13, अपर कलेक्टर बैकुण्ठपुर के न्यायालय में 12, अपर कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ के न्यायालय में 5, बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर के न्यायालय में 131, सोनहत अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत के न्यायालय में 8, मनेन्द्रगढ़ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ के न्यायालय में 151, खड़गवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां के न्यायालय में 223 और भरतपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर के न्यायालय में 80 प्रक्ररणों का निराकरण किया गया।
इसी तरह न्यायालय तहसीलदार बैकुण्ठपुर में 292, न्यायालय तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ में 1 हजार 767, न्यायालय तहसीलदार सोनहत में 255, न्यायालय तहसीलदार भरतपुर में 749, न्यायालय तहसीलदार खड़गवां में 2 हजार 461 और न्यायालय नायब तहसीलदार चिरमिरी में 519 प्रक्ररणों का निराकरण किया गया।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply