- September 9, 2017
राष्ट्रीय लोक अदालत –261 मामलों पर राजीनामा की मुहर
प्रतापगढ़/ – 09 सितम्बर 2017—- शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल मामलों पर राष्ट्रीय लोक अदालत की मुहर लगी और 1 करोड़ छप्पन लाख छप्पन हजार इक्कीस रूपये के राजीनामा तय हुए।
जिला मुख्यालय पर आज सवेरे से ही ए.डी.आर सेन्टर पर प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंचों में जिला एवं ताल्लुका न्यायालयों में मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो लें’ की तर्ज पर प्रि-लिटीगेशन मामलों एवं न्यायालयों में लम्बित मामलों राष्ट्रीय लोेक अदालत बैंच के अध्यक्ष एवं सदस्यगण ने ए0डी0आर0 सेन्टर एवं न्यायालयों में आये पक्षकारान को अपने मामले को आपसी सहमति व समझाईश करने से निपटाने को सहजता से तैयार हो गये।
राष्ट्रीय लोक अदालत अभियान के तहत प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र के न्यायालयों में लम्बित मामलों में से लोक अदालत की भावना से राजीनामा वार्ता कराई जिसके चलते कुल 129 मामले निपटे तथा मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो लें’ की तर्ज पर-प्रि-लिटीगेशन के कर कुल 132 मामलों में राजीनामा तय हुए।
आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने के मद्धेनजर आज प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत–
बैंच प्रथम-जिला एवं सेशन न्यायाधीश, प्रतापगढ़ राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं सदस्य देवेन्द्र अहिवासी,
बैंच द्वितीय-विशिष्ठ न्यायाधीश एन0डी0पी0एस0 प्रकरण प्रतापगढ़ प्रदीप कुमार जैन की अध्यक्षता एवं सदस्य मुकेश सिंह चारण,
बैंच तृतीय- मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट प्रतापगढ़-सुन्दरलाल बंशीवाल की अध्यक्षता एवं सदस्य मुकेशचन्द्र शर्मा, बैंच चतुर्थ-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती कुमकुम सिंह की अध्यक्षता एवं सदस्य शरद चिप्पड़
बैंच संख्या 05-अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट जयश्री मीणा की अध्यक्षता एवं सदस्य ओमप्रकाश बैरागी, एवं
बैंच संख्या 06- न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय प्रतापगढ़ सरफराज नवाज की अध्यक्षता में सदस्य विशालसिंह राव ने प्राधिकरण के इस पुनीत एवं पावन कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग देते हुए आज के इस सफल आयोजन में पक्षकारान के बीच आपसी मध्यस्थता से विवादों का निपटारा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
बैंक प्रतिनिधियों एवं अभिभाषकगण ने निभाई सक्रिय भूमिका– अभिभाषकगण एवं स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के मुख्य प्रबन्धक- श्री देवड़ा, बैंक आॅफ बडौदा के जिला अग्रणी प्रबन्धक-अजय नन्दुरकर सहित, सालमगढ़, पिपलखूंट, सेमलिया, गादोला, बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक, आॅरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स आदि जिले की कईं बैंक शाखाओं से पधारे शाखा प्रबन्धक सहित गांव-गांव से आये कई ऋणी पक्षकारान ने उपस्थित रहकर मामलों को निपटाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
10 वर्ष पुराने प्रकरण का राजीनामे से निस्तारण:- लोक अदालत की भावना के चलते बैंच चतुर्थ में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद श्रीमती कुमकुमसिंह की अध्यक्षता एवं अधिवक्ता शरद चिप्पड़ की सदस्यता में एक दस वर्ष पुराने लम्बित प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
उक्त प्रकरण में मुलजिम की ओर से अधिवक्ता शेरसिंह राव एवं फरियादी की ओर से अधिवक्ता राजेन्द्र खींची ने उपस्थित रहकर अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए प्रकरण का निस्तारण करवाया।
लोक अदालत के अन्त में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अभिभाषकगण, पक्षकारान एवं बैंक अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ (राज.)
टिप्पणी— श्री मान इस न्यूज में जैसे की फोटो भी है वर्णित है , फोटॉ संलग्ण नहीं है,