• December 18, 2018

राष्ट्रीय लोक अदालत — लम्बित 10 वर्ष एवं 05 वर्ष पुराने प्रकरणों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत — लम्बित 10 वर्ष एवं 05 वर्ष पुराने प्रकरणों का निस्तारण


प्रतापगढ़—– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव- अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा के मार्ग-निर्देशन में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त न्यायालयों में विचाराधीन 138 पराक्रम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, पानी व बिजली के बिल (अशमनीय के अलावा) एवं अन्य दाण्डिक शमनीय, पारिवारिक एवं अन्य सिविल विवाद, एमएसीटी, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद तथा अन्य कई विषयों पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.01.2019 को आपसी समझाईश के माध्यम से निपटारा किया जावेगा।

न्यायालयों में लम्बित 10 वर्ष एवं 05 वर्ष पुराने प्रकरणों पर भी विशेष जोर देते हुए निस्तारण का भरपूर प्रयास किया जायेगा।

उक्त आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ने प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारिगण के साथ विचार विमर्श एवं रूपरेखा निर्धारण हेतु बैठक आयोजित की। जिसमें प्राधिकरण अध्यक्ष ने उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सभी न्यायिक अधिकारिगण को अपने न्यायालय से संबंधित प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में रेफर करने हेतु निर्देशित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply