• December 9, 2017

राष्ट्रीय लोक अदालत में अनेकों मामलों पर राजीनामा की मुहर

राष्ट्रीय लोक अदालत में  अनेकों मामलों पर राजीनामा की मुहर

प्रतापगढ़/ – 09 दिसम्बर 2017——-शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अनेकों मामलों पर राष्ट्रीय लोक अदालत की मुहर लगी और कईं राजीनामा तय हुए।
1
जिला मुख्यालय पर आज सवेरे से ही ए.डी.आर सेन्टर पर प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंचों में जिला एवं ताल्लुका न्यायालयों में मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो लें’ की तर्ज पर प्रि-लिटीगेशन मामलों एवं न्यायालयों में लम्बित मामलों राष्ट्रीय लोेक अदालत बैंच के अध्यक्ष एवं सदस्यगण ने ए0डी0आर0 सेन्टर एवं न्यायालयों में आये पक्षकारान को अपने मामले को आपसी सहमति व समझाईश करने से निपटाने को सहजता से तैयार हो गये।

राष्ट्रीय लोक अदालत अभियान के तहत प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र के न्यायालयों में लम्बित मामलों में से लोक अदालत की भावना से राजीनामा वार्ता कराई जिसके तथा मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो लें’ की तर्ज पर-प्रि-लिटीगेशन के अनेकों मामलों में राजीनामा तय हुए।

आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने के मद्धेनजर आज प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच प्रथम-जिला एवं सेशन न्यायाधीश, प्रतापगढ़ राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता बैंच द्वितीय- न्यायाधीश एम0ए0सी0टी कोर्ट प्रतापगढ़ रेखा राठौड़ की अध्यक्षता बैंच तृतीय- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़-सुन्दरलाल बंशीवाल की अध्यक्षता बैंच चतुर्थ- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ हेमराज मीणा की अध्यक्षता बैंच संख्या 05- सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप राव की अध्यक्षता बैंच संख्या 06- न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय प्रतापगढ़ सरफराज नवाज की अध्यक्षता एवं बैंच 07- प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला की अध्यक्षता में प्राधिकरण के इस पुनीत एवं पावन कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग देते हुए आज के इस सफल आयोजन में पक्षकारान के बीच आपसी मध्यस्थता से विवादों का निपटारा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

बैंक प्रतिनिधियों एवं अभिभाषकगण ने निभाई सक्रिय भूमिका– अभिभाषकगण एवं स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर, बैंक आफ बडौदा प्रतापगढ, पिपलखूंट, सेमलिया, गादोला, बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक, आॅरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स आदि जिले की कईं बैंक शाखाओं से पधारे शाखा प्रबन्धक सहित गांव-गांव से आये कई ऋणी पक्षकारान ने उपस्थित रहकर मामलों को निपटाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

लोक अदालत के अन्त में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अभिभाषकगण, पक्षकारान एवं बैंक अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply