- April 22, 2018
राष्ट्रीय लोक अदालत
प्रतापगढ़—— विवादों का निपटारा समझाईश वार्ता के माध्यम से किये जाने हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले प्रतापगढ़ जिलेे में स्थित न्यायालयों में लम्बे समय से लम्बित चले आ रहे कईं मामलों में समझाईश एवं सुलह कराते हुए निस्तारण किया गया।
रवीवार दिनांक 22 अप्रेल 2018 को ए.डी.आर सेन्टर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विवादों का राजीनामा से निपटाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव – विक्रम सांखला के निर्देशन में बैंच प्रथम में अध्यक्ष गोपाल बिजोरीवाल, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, प्रतापगढ़ एवं सदस्य अधिवक्ता गोपाल टांक, बैंच द्वितीय अध्यक्ष श्रीमती कुमकुम सिंह अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ़ एवं सदस्य सुश्री कला आर्य, बैंच तृतीय अध्यक्ष सुश्री जयश्री मीणा अति0 सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ एवं सदस्य अधिवक्ता श्रीमती विजयलक्ष्मी आर्य, बैंच चतुर्थ अध्यक्ष विक्रम सांखला पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ एवं सदस्य अधिवक्ता कुलदीप शर्मा एवं बैंच पंचम अध्यक्ष कृष्ण कुमार अहारी सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ एवं सदस्य अधिवक्ता शरद चिप्पड़ की सक्रिय सहभागिता में सम्पन्न हुआ।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने जानकारी दी कि समस्त न्यायालयों में लम्बित चल रहे मामलों को जल्द निपटारे एवं न्याय सभी के लिये के ध्येय को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अनेक प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
आयोजन के अंत में प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने राष्ट्रीय लोक अदालत में पधारे बैंक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारिगण, अधिवक्तागण एवं प्राधिकरण स्टाॅफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राधिकरण स्टाॅफ एवं उपस्थित न्यायिक कर्मचारिगण ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के पश्चात ही उपस्थित आये बैंक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारिगण, अधिवक्तागण एवं प्राधिकरण स्टाॅफ के साथ पृथ्वी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण आदि विषयों के साथ स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु चर्चा की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)