• November 21, 2018

राष्ट्रीय राजमार्ग 709-ए को अम्बेडकर चौक से लेकर चिड़ाव मोड़ तक पूरा करने की योजना

राष्ट्रीय राजमार्ग 709-ए  को अम्बेडकर चौक से लेकर चिड़ाव मोड़ तक पूरा करने की योजना

करनाल———— अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही व शहर की सबसे सुकून भरी माल रोड़ (ठण्डी सडक़) पर एन.एच.ए.आई. की ओर से बिटुमिन कारपेटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। एक तरह से इसका कायाकल्प ही होगा, क्योंकि यह कार्य मेटीरियल की गुणवत्ता व आधुनिक मशीनो से किया जा रहा है, जिससे सडक़ की मजबूती के साथ-साथ सुंदरता भी बढ़ेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 709-ए के इस हिस्से को अम्बेडकर चौक से लेकर चिड़ाव मोड़ तक पूरा करने की योजना है।

इस कार्य को तय समय में व प्राथमिकता से निपटाने के मकसद से उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में एन.एच.ए.आई. व नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए। बैठक में एन.एच.ए.आई. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वी.के. शर्मा, टीम लीडर कर्नर आर.पी. सिंह, प्रोजेक्ट मेनेजर लोकेश कुमार के अतिरिक्त नगरनिगम के मुख्य अभियंता रमन शर्मा, सहायक इंजीनियर सुनील भल्ला, जेई प्रदीप व राजेश तथा शहर के ट्रैफिक इंचार्ज इंसपैक्टर रोशन लाल भी उपस्थित थे।

कैसे पूरा होगा बिटुमिन कारपेटिंग का कार्य – गौर हो कि एन.एच.ए.आई. द्वारा बीते रविवार से माल रोड़ की एक साईड पर मशीनें लगाकर बिटुमिन कारपेटिंग चालू की गई थी, जो रात्रि के समय होता है, ताकि यातायात का आवागमन भी बना रहे। अम्बेडकर चौक तक का कार्य बुधवार रात्रि तक पूरा किया जाएगा और फिर दूसरी साईड भी ली जाएगी। इसके पश्चात पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाऊस से लेकर हांसी चौक तक और हांसी चौक से रेलवे ऊपर गामी पुल से होकर पश्चिमी यमुना नहर तक बिटुमिन कारपेटिंग की जाएगी। यह कार्य आगामी 30 नवंबर तक निपटाए जाने की उम्मीद है। इसके पश्चात डब्ल्यू.जे.सी. पुल से चिड़ाव मोड़ तक कार्य शुरू किया जाएगा, जो आगामी दिसंबर में पूरा होगा।

अम्बेडकर चौक माल रोड़ से हांसी चौक तक सडक़ पर तीन जगह कट लगाकर पाईप डाले जाएंगे, ट्रैफिक पुलिस वाहनो को करगी डायवर्ट- मीटिंग में उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी माल रोड के साथ बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के पाईप सडक़ को तीन जगहों से कट करके डालेंगे। यह कार्य रात को किया जाएगा और ट्रैफिक पुलिस रात को ही ट्रैफिक डायवर्ट करेगी। इस कार्य के लिए पहला कट बुधवार रात को अम्बेडकर चौक के पास लगाया जाएगा। इसी प्रकार दूसरा कट 25 नवंबर को पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाऊस के पास एन.डी.आर.आई. की दीवार से सैशन मार्ग मोड़ पर तथा तीसरा कट 2 दिसंबर को रविवार के दिन हांसी चौक पर लगाया जाएगा। नगर निगम में शामिल जन स्वास्थ्य विभाग की यूनिट के इंजीनियर तीनो कट वाली जगह पर स्थित मेन होल को ऊपर उठाने के कार्य को पूरा करेंगे। यह कार्य अगले एक-दो दिन में ही पूरा किया जाएगा।

ऐसे होगा ट्रैफिक डायवर्ट- शहर की यातायात पुलिस, माल रोड़ पर अम्बेडकर चौक के पास कट के समय ट्रैफिक को मीनार रोड़ पर डायवर्ट करेंगे। इसी प्रकार रेस्ट हाऊस के साथ वाले कट के समय ट्रैफिक को राम नगर से कैथल रोड पुल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जबकि हांसी चौक कट के दौरान मूनक साईड से आने वाला ट्रैफिक भगवाडिय़ा गैस एजेंसी के साथ सदर की ओर आने वाली रोड़ से होकर रेलवे रोड पर तथा कैथल रोड से आने वाला ट्रैफिक राम नगर की ओर डायवर्ट होगा। सभी तीनों कटों पर ट्रैफिक डायवर्जन केवल रात्रि के समय ही रहेगा, ताकि कटों में पाईप डाले जा सकें और सुबह के समय सामान्य रूप से ट्रैफिक का आवागमन रहेगा।

उपायुक्त ने मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को साथ लेकर कट लगाए जाने वाली तीनो जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि यह समय से पूरा हो और जनता को इससे सुविधा मिले

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply