- April 22, 2017
राष्ट्रीय राजमार्ग-65 और राष्ट्रीय राजमार्ग-10 बाईपास
चंडीगढ़—————–हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी को हरियाणा में चार मार्गी राष्ट्रीय राजमार्ग-65 और राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के बाईपासों के दृष्टिगत आंतरिक राष्ट्रीय राजमार्गों के एक मुश्त सुधार के लिए, चाहे लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग, हरियाणा को फण्ड उपलब्ध करवाने या विभाग द्वारा भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को भेजे गये अनुमान के अनुसार सुधार कराने के आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।
केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडक़री को सम्बोधित एक अर्ध-सरकारी पत्र में मुख्यमंत्री ने उन्हें केन्द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग/एनएचएआई द्वारा प्रदान किए गये एकमुश्त सुधार कोष से एनएच सैक्शन के वर्तमान बाईपासों के सुधार के नीतिगत फैसले पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि 65.35 करोड़ रुपये की राशि के 11 अनुमान तैयार किए गये हैं और इन्हें हरियाणा लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ के कार्यालय से एनएचएआई को भेजे गये हैं।
उन्होंने कहा कि इन अनुमानों को एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों के परामर्श से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इन 11 अनुमानों में शामिल सैक्शन की स्थिति वास्तव में बदतर है और तुरंत कार्य शुरू करवाए जाने की आवश्यता है।
मुख्यमंत्री कहा कि एनएच-65 की परियोजनाओं के परियोजना अनुमानों में कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों मेें 46.700 किलोमीटर से 54.400 किलोमीटर का सुधार, कैथल शहर में 72.800 किलोमीटर से 76.050 किलोमीटर तक और 76.050 किलोमीटर से 88.135 किलोमीटर तक का सुधार, अम्बाला जिला में 31.000 किलोमीटर से 35.450 किलोमीटर तक का सुधार, जिला अम्बाला में 5.000 किलोमीटर से 11.500 किलोमीटर का सुधार, जिला अम्बाला में 13.069 किलोमीटर से 14.550 किलोमीटर तक का सुधार, अम्बाला जिला में 21.090 किलोमीटर से 23.525 किलोमीटर तक का सुधार तथा एचएच हिसार, बरवाला और सिवानी के आंतरिक हिस्से के बाईपासों के लिए एकमुश्त सुधार का संशोधित अनुमान शामिल है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, एनएच-10 पर परियोजना के अनुमानों में हांसी में 136.500 किलोमीटर से 145.480 किलोमीटर तक का सुधार और फतेहाबाद में 208.900 किलोमीटर से 221.590 किलोमीटर तक का सुधार, रोहतक टाउन में 63.500 किलोमीटर से 71.000 किलोमीटर तक, 78.000 किलोमीटर से 86.700 किलोमीटर तक और गांव खरकड़ा में 95.200 किलोमीटर से 99.500 किलोमीटर तक का सुधार, हिसार में 190.010 किलोमीटर से 193.300 से 194.200 किलोमीटर तक का सुधार, दनोदा में 135.350 किलोमीटर से 138.060 किलोमीटर तक का सुधार और बरवाला में 158.150 किलोमीटर से 162.540 किलोमीटर तक का सुधार शामिल है।