• November 14, 2016

राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जयपुर में 14 से 16 नवम्बर

राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जयपुर में 14 से 16 नवम्बर

जयपुर—–बाल चलचित्र समिति, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जयपुर में 14 से 16 नवम्बर तक होगा। महोत्सव के अन्तर्गत जवाहर कला केन्द्र में तीन दिन बाल फिल्मों से जुड़ी हस्तियां खुली चर्चा में भाग लेंगी।

सोमवार 14 नवम्बर को दोपहर 2.30 से 4.00 बजे तक ”चिल्ड्रन्स फिल्म्स दी इंडियन एक्सपीरियेन्स, चेलेन्जेस एवं पॉसिबिलिटीस” विषय पर खुला सत्र आयोजित होगा इसमें श्री मुकेश खन्ना, चेयरमेन, डां श्रवण कुमार, सीईओ, चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी, श्री पियूष पाण्डे, कार्यकारी चेयरमेन एण्ड क्रिऎटिव डायरेक्टर साउथ एशिया, श्री अभिषेक राय संगीतकार श्री सायरस दस्तूर, फॉउडर सामियाना शोट फिल्म मूवमेन्ट, मोनिका मुर्थी, टीवी कलाकार, श्याम माथुर, फिल्म आलोचक एवं संपादक, राजस्थान पत्रिका एवं प्रो. अविनाश त्रिपाठी, जूरी-राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल भाग लेगे। इसमें प्रो. उज्जवल के चौधरी, मीडिया एण्ड एजूकेशन कंसलटेट, पूर्व डीन, सिमबिओसिस एण्ड एमिटी विश्विद्यालय मोडीरेटर होंगे।

मंगलवार 15 नवम्बर को दोपहर 2.30 से 4.00 बजे तक ‘चाइल्ड एचीवर्स ः शेयरिंग देयर जर्नी एण्ड देयर व्यूज ऑन चिल्ड्रन इन फिल्म्स एण्ड मीडिया’ विषयक खुला सत्र होगा। इसमें डां श्रवण कुमार, सीईओ, चिल्डन््रर्स फिल्म सोसायटी मोडीरेटर होंगे। पेनेलिस्ट गूगल बॉय मनन सूद, ज्योतिका चटनानी, लाची प्रजापति, विदुषी चतुर्वेदी और जयंती मुखर्जी हाेंगे। इसी प्रकार बुधवार 16 नवम्बर को दोपहर 2.30 से 4.00 बजे तक ‘हाऊ द वेरियस मीडिया एण्ड कम्यूनिकेशन प्लेटफार्म्स कवर्ड वेरियस इश्यूज रिलेटेड टू चिल्ड्रन? वाट मोर एण्ड डिफरेंट थिंग्स केन बी डन इन दिस डायरेक्शन’ विषय पर चर्चा होगी।

प्रो. डां संजीव भानावत, हैड, सेन्टर फॉर मिडिया स्टडीज, राजस्थान विश्वविद्यालय मोडीरेटर होंगे। श्री मुकेश खन्ना, चेयरमेन चिल्डन््रर्स फिल्म सोसायटी, मनन सुमन चतुर्वेदी चेयरपर्सन चिल्डन्र्स कमीशन, राजस्थान सरकार, श्री दक्ष गर्ग, फॉन्डर ब्लेबवर्ल्ड, श्री कल्याण सिंह कोठारी, सेक्रेटरी जनरल, लोक संवाद संस्थान, अनिल लोढ़ा, पूर्व संपादक, ई टीवी राजस्थान, दीपल कालरा, चेयरपर्सन, राजस्थान बाल आयोग, प्रो. डां संदीप संचेती, अध्यक्ष मणिपाल विश्वविद्यालय, सुचोरिता बर्धन, हैड कम्यूनिकेशन, यूनिसेफ पेनेलिस्ट होंगे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply