- November 17, 2015
राष्ट्रीय प्रेस दिवस : खुलापन और सही आलोचना की सराहना भारतीय परंपरा के हिस्सेः राष्ट्रपति
श्री मुखर्जी आज नई दिल्ली में भारतीय प्रेस परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2015 समारोह का उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर , भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति चन्द्रमौली कुमार प्रसाद उपस्थित थे।
श्री मुखर्जी ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिए।
इतिहास से उदाहरण देते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि हमारे देश में समाचार पत्रों और एजेंसियों का विकास का मूल हमारे स्वतंत्रता संग्राम में हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्रेस का विकास सरकारी कृपा से नहीं हुआ है बल्कि उन व्यक्तियों की प्रतिबद्धता के कारण हुआ है जिन्होंने औपनिवेशिक सरकार की दमनकारी नीतियों से संघर्ष में पत्रकारिता को औजार के रूप में इस्तेमाल किया। श्री मुखर्जी ने कहा कि आज हमारी मीडिया का प्रभाव , साख और गुणवत्ता की पूरी दुनिया में मान्यता है।
भारतीय प्रेस परिषद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि परिषद के दो काम हैं। प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करना और दूसरा पत्रकारिता की नैतिकता और कानूनी रूपरेखा के दायरे में प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना। उन्होंने कहा कि मीडिया को लोकहित के प्रहरी के रूप में काम करना चाहिए और हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज बनना चाहिए।
इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रेस दिवस के वार्ता की थीम की चर्चा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कार्टून और व्यंग्य चित्र तनाव कम करते हैं। एक कार्टूनिस्ट समय के भाव को चित्रित करता है। इस भाव को बड़े लेख भी व्यक्त नहीं कर पाते।
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि गवर्नेंस में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेस औजार के रूप में काम करता है। तकनीकी विकासों से सरकार की नीतियों पर लोगों की त्वरित और विस्तृत राय पाना संभव है। कर्नल राठौर ने कहा कि दुनिया के रुझानों से अलग भारत में प्रिंट मीडिया का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उचित और संतुलित सूचना देना मीडिया की जिम्मेदारी है और सरकार भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारतीय प्रेस परिषद ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रिंट पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार गठित किए हैं। इनमें देश के महान सुधारवादी पत्रकार के सम्मान में राजाराम मोहन राय राष्ट्रीय पत्रकारिता उत्कृष्टता पुरस्कार शामिल है।
राष्ट्रपति ने ग्रामीण पत्रकारिता एवं विकास की श्रेणी में संयुक्त रूप से चुने गए इंडो-एशिएन न्यूज सर्विस के श्री सुजीत चक्रवर्ती तथा मातृभूमि के श्री विनय मैथ्यू को पुरस्कृत किया। खोजी पत्रकारिता श्रेणी में मीड- डे के श्री शरद व्यास सम्मानित किए गए।
एकल समाचार चित्र श्रेणी में फोटो पत्रकारिता के लिए पीटीआई के श्री शाहबाज खान तथा फोटो फीचर श्रेणी में इंडियन एक्सप्रेस के श्री ताशी तोबग्याल सम्मानित किए गए। कार्टून कैरिकेचर तथा इलेस्ट्रेशन के श्रेष्ठ न्यूज पेपर आर्ट श्रेणी में इंडियन एक्सप्रेस के श्री सी. आर. शशिकुमार पुरस्कृत किए गए।
16 नवम्बर को भारत में स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद ने अपना कार्य प्रारंभ किया था। प्रेस परिषद ने प्रेस दिवस समारोह 2015 को जाने माने कार्टूनिस्ट श्री आर. के. लक्ष्मण की स्मृति में समर्पित किया है।