• April 25, 2015

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस: पंचायत राज सशक्तीकरण पुरस्कार

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस: पंचायत राज सशक्तीकरण पुरस्कार

जयपुर – राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान की आठ पंचायत राज संस्थाओं को पंचायत राज सशक्तीकरण पुरस्कार में सम्मानित किया गया।

केंद्रीय पंचायतराज मंत्री श्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने यह पुरस्कार वितरीत किए। समारोह में केंद्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री श्री निहालचंद भी मौजूद थे।

उदयपुर जिला परिषद के जिला प्रमुख श्री शांति लाल मेघवाल के साथ ही जोधपुर जिले की बिलाडा पंचायत समिति और बांरा जिले की अंता पंचायत समिति को पंचायत राज सशक्तीकरण सम्मान पुरस्कार प्रदान किए गये।

इसके साथ ही डूंगरपुर जिले की आसपुर, सीकर जिले की मूंडियावास, जयपुर जिले की कालथ, बाड़मेर जिले की हरवाड़ी और कोटा जिले की कोटसुआ ग्राम पंचायतों को भी पंचायत राज में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए राजस्थान के पंचायत राजमंत्री श्री सुरेंद्र गोयल ने बताया कि पंचायत राज की शुरूआत से ही राजस्थान का अहमं योगदान रहा है।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर राजस्थान ने देश भर में सबसे पहले पंचायतराज चुनावों में न्यूनतम शिक्षा की अनिवार्यता को लागू कर एक मिसाल कायम की गई है। जिसके फलस्वरूप इस बार पंचायत राज चुनावों में बढ़ी संख्या में स्नातक, स्नातकोत्तर पढ़े लिखे युवक-युवतियाँ चुनाव जीत कर आई है। पंचायत राज के सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल मील का साबित होगी ऐसा विश्वास है।

इसी प्रकार चुनाव लडऩे वाले प्रत्याक्षी के घर पर स्वच्छ शौचालय होने की शर्त को भी राजस्थान में ही सबसे पहले लागू किया गया है। दो से अधिक संतान होने वाले प्रत्याक्षी को चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य घोषित करने में भी राजस्थान ही देश में सबसे अग्रणी राज्य रहा है।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply