राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन–केन्द्रांश बजट में सात प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन–केन्द्रांश बजट में सात प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि

छत्तीसगढ़ ——–राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य द्वारा प्रावधान किए केन्द्रांश बजट में सात प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है।

अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि लगभग 50 करोड़ रूपए मिलने की संभावना है। यह पहली बार है कि राज्य सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए निर्माण भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वय समिति की बैठक में अतिरिक्त राशि आबंटित किए जाने की घोषणा की।

ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय प्रगति प्रमुख रूप से माता मृत्यु कम करने के प्रयास, संस्थागत प्रसव में वृद्धि, गर्भवती महिलाओं में रक्तअल्पता में कमी, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम तहत हितग्राहियों का निःशुल्क जांच एवं औषधियों की उपलब्धता, शिशुओं के टीकाकरण मे वृद्धि और बच्चों में कुपोषण दूर जैसी कार्यों की प्रशंसा की और राज्य में तीस और नये पोषण पुनर्वास केेंद्र की खोेलने लिए सहमति प्रदान की है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की इस उपलब्धि पर मिशन संचालक डॉ. सारांश मित्तर और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

श्री साहू ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में भी राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवा कर देश में पहचान बनाने की अपील स्वास्थ्य अमलों से की है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply