- October 15, 2015
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम: 3 लाख 33 हजार चयनित परिवारों को सबंल
जयपुुर – बांसवाड़ा जिले में भारत सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना गरीब एवं असहाय लोगों के लिए जीवन जीने का आधार बनी है और इस अधिनियम के तहत विभिन्न योजनाओं में चयनित 3 लाख 33 हजार 677 परिवारों को गेहूॅ का आवंटन कर लाभान्वित किया जा रहा है । जिले में इन परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किए जाने वाले खाद्यान्नों का वितरण किया जा कर उनके जीवनयापन में संबल प्रदान किया जा रहा है।
बांसवाड़ा जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत बीपीएल योजना के एक लाख 18 हजार 676 परिवार, स्टेट बीपीएल के 53 हजार 911, अंत्योदय के 64 हजार 235 एवं एपीएल से खाद्य सुरक्षा में चयनित पात्र 96 हजार 855 के सहित कुल 3 लाख 33 हजार 677 परिवारों की कुल 14 लाख 47 हजार 299 युनिट्स चयनित है, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित किया जा रहा हैं और इस योजना के माध्यम से चयनित परिवारों को गेहॅू का आवंटन कर उनका पोषण किया जा रहा हैं।
अन्त्योदय अन्न योजना
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत अन्त्योदय अन्न योजना में कुल 64 हजार 235 परिवार है, इन परिवारों को प्रतिमाह 35 किलो गेहॅू दो रुपए प्रतिकिलों की दर से वितरित किया जा रहा हैं। अन्त्योदय परिवारों को प्रतिमाह 2248 मैट्रिक टन गेहॅू आवंटित है।
बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत बीपीएल, एपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलो गेहॅू दो रुपए प्रतिकिलों की दर से वितरित किया जा रहा हैं। जिले में कुल एक लाख 18 हजार 676 बीपीएल तथा 53 हजार 911 स्टेट बीपीएल परिवार है। बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों हेतु प्रतिमाह 5495 मैट्रिक टन गेहूॅ आवंटित हैं। एपीएल परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत एपीएल परिवारों में से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नव चयनित ए. पी. एल. परिवारों को प्रति युनिट (सदस्य) 5 किलो गेहूॅ दो रुपए प्रतिकिलों की दर से दिया जाता हैं। इस योजना में माह सितम्बर, 2015 में नव चयनित कुल 96 हजार 855 परिवार एवं उनके सदस्यों की संख्या 3 लाख 40 हजार 853 थी। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत चयनित पात्र परिवारों को गेहॅू वितरित कर लाभान्वित किया जा रहा हैं।
—