राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस

राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस

(सू०ब्यूरो,शिमला)—— राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज परिमहल में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के आयोजन के लिए कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री हंस राज शर्मा ने की।

उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल, 2017 को प्रदेश भर में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाएगा, जिसमें प्रदेश में एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एलबैंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह गोली पेट के कृमि (कीड़ों) को मारती है। इस दवाई के खिलाने से कृमि की बीमारी एक बच्चे से दूसरे बच्चे में भी नहीं फैलेगी।

यह दवा प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों, गैर सकरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी और जो बच्चे 27 अप्रैल, 2017 को इस दवा को खाने से छूट जाएंगे, उन्हें यह गोली 2 मई, 2017 को खिलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि कृमि बच्चों में रक्त की कमी एक मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी प्रदेश भर में कृमि मुक्त दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया था।

मिशन निदेशक ने सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध् किया है कि 27 अप्रैल, 2017 को 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को अलबैंडाजोल की गोली अवश्य खिलाएं और अगर कोई बच्चा छूट जाए तो 2 मई, 2017 को स्कूल या आंगनवाड़ी केंद्र में गोली खिलाएं।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply