राष्ट्रीय उजाला योजना की समीक्षा

राष्ट्रीय उजाला योजना  की समीक्षा

रायपुर (सुदेश/सचिन)—————मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय उजाला योजना के तहत एल.ई.डी. बल्ब वितरण की समीक्षा की।

>> प्रतिदिन सबसे ज्यादा मांग (पीक डिमांड) के समय राज्य में इन बल्बों के कारण बिजली की खपत में लगभग 190 मेगावाट की कमी आई है।

>> सालाना 379 करोड़ रूपए की बचत हो रही है।

>> अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को अब तक 72 लाख 90 हजार एलईडी बल्ब दिए जा चुके हैं।

>> नौ वाट के एक एलईडी बल्ब से 100 वाट के बराबर रोशनी होती है। बिजली की मीटर भी कम रफ्तार से घूमता है और बिजली का बिल कम आता है।

>> मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 02 अक्टूबर तक बी.पी.एल. श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत एल.ई.डी. बल्ब का निःशुल्क वितरण कर दिया जाए।

>> इस वर्ष दिसंबर माह तक एलईडी स्ट्रीट लाईट के निर्देश दिए।

>> शहरी क्षेत्रों में एल.ई.डी. बल्ब के वितरण के लिए मोहल्लों में विशेष शिविर भी आयोजित किए जाएं।

>> नया रायपुर में ऊर्जा शिक्षा केन्द्र बनाया जाए।

>> पुराने बल्ब और एलईडी बल्ब का तुलनात्मक विवरण दिया जाए और यह भी बताया जाए कि दोनों बल्बों के उपयोग से होने वाले खर्च का भी तुलनात्मक ब्यौरा प्रदर्शित किया जाए ताकि आम जनता को एल.ई.डी. बल्ब के फायदे की जानकारी मिल सके।

>> एलईडी बल्बों के उपयोग से वातावरण में कार्बन डाइ आक्साइड की मात्रा में भी प्रति वर्ष लगभग 07 लाख 67 हजार टन की कमी आ रही है।

>> अगले 10 वर्षो में 17 लाख से अधिक पेड़ बचाये जा सकेंगे।

>> उजाला योजना के अन्तर्गत बीपीएल उपभोक्ताओं को तीन एल.ई.डी. बल्ब निःशुल्क और एपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को 65 रूपए प्रति बल्ब की दर से अधिकतम 10 एलईडी बल्ब दिए जा रहें है।

>> छह शहरी क्षेत्रों में बिजली के खम्भों में एलईडी लाईट लगाए जा रहे हैं। इन शहरों में बिलासपुर, राजनांदगांव, कोरबा, धमतरी नगर निगम क्षेत्रों में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट का कार्य प्रगति पर है।

>> बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में 11 हजार 308 एलईडी स्ट्रीट लाईट एवं 44 सेंन्ट्रल कन्ट्रोल एवं मानिंटरिंग सिस्टम लगाए जा चुके हैं।

>> राजनांदगांव में 6 हजार 269 एलईडी स्ट्रीट लाईट, कोरबा में 3 हजार 303 तथा धमतरी में 1 हजार 392 एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाई जा चुके हैं।

>> शेष दो शहरों में क्रमशः रायपुर और भिलाई में भी एल.ई.डी स्ट्रीट लाईट का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है।

>> सभी शहरों में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट के लिए सेन्ट्रल कंट्रोल एण्ड मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाये जा रहे है।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply