राष्ट्रव्यापी डिजिटल भारत सप्ताह

राष्ट्रव्यापी डिजिटल भारत सप्ताह

धमतरी (छतीसगढ) –  आगामी एक जुलाई से मनाए जाने वाले राष्ट्रव्यापी डिजिटल भारत सप्ताह के तहत् धमतरी जिले में ग्राम, विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि एक जुलाई की शाम 4.30 बजे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सीधा प्रसारण के जरिए डिजिटल भारत सप्ताह के संबंध में उद्बोधन किया जाएगा। जिसका सभी सी.एस.सी. (कॉमन सर्विस सेंटर) तथा लोक सेवा केन्द्रों में प्रदर्शन किया जाएगा। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम तीन दिन आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत् दो जुलाई को धमतरी जिले के सभी ग्राम स्तर पर संचालित सी.एस.सी. में डिजिटल भारत फिल्म का प्रदर्शन, डिजिटल प्रतिज्ञा तथा नई और मौजूदा सेवाओं का प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

तीन जुलाई को विकासखण्ड स्तर पर संचालित सभी नौ लोक सेवा केन्द्रों में एपिक कार्ड तथा आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। जिला स्तर पर चार जुलाई को स्थानीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर महाविद्यालय को फ्री वायफाय जोन बनाया जाएगा। साथ ही सभी आधारकार्डधारियों का डिजिटल लॉकर भी बनाया जाएगा।

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने डिजिटल भारत सप्ताह के मद्देनजर गांव में कार्यरत सी.एसimages.सी. को अपने क्षेत्र में कम से कम 20-20 लोगों को ई-साक्षर करने पर जोर दिया है। डिजिटल भारत सप्ताह के मद्देनजर कलेक्टर ने 28 जून की सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी सी.एस.सी. एजेंट्स को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ शासन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन सिंह ने स्टेट डाटा रायपुर से सभी कलेक्टरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग ली। इस मौके पर उन्होंने डिजिटल भारत सप्ताह के संबंध में विस्तार से जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने इस दौरान अधिक से अधिक ई-साक्षरता से संबंधित गतिविधियों को सम्मिलित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया है। इस मौके पर चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौरभ कुमार भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply