राष्ट्रपति अवार्ड—श्रीमती कृष्णा मिश्रा

राष्ट्रपति अवार्ड—श्रीमती कृष्णा मिश्रा

सीधी (विजय सिंह)— जिले की शिक्षिका श्रीमती कृष्णा मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये राष्ट्रपति एवार्ड हेतु चयन किया गया है | शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में महामहिम राष्टपति जी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
Shikshika Smt Krishna

मध्य प्रदेश से चयनित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती मिश्रा अकेली अध्यापक हैं जो राष्टपति अवार्ड के लिए चुनी गई हैं। वर्तमान में वह जिला मुख्यालय से गाँव में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपनी में रसायन शास्त्र विषय पढ़ाती हैं |

भारत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) का उपयोग, छात्रों को पढ़ाने में किये जाने के लिए देश के 24 शिक्षकों का चयन किया गया है। जिसमें म.प्र. से एक मात्र शिक्षिका श्रीमती कृष्णा मिश्रा का चयनित हुई है। उनके चयन से जिले के प्रबुद्ध नागरिक, शिक्षक व छात्र गौरांवित हैं |
दिसम्बर 2016 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एन.सी.ई आर.टी. भोपाल के जूरी मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश से 113 शिक्षकों का नामांकन उनकी प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था | ज्ञात हो कि आई.सी.टी के क्षेत्र में श्रीमती कृष्णा मिश्रा को वर्ष 2010 में सर्वश्रेष्ठ आई.सी.टी. इनोवेटिव टीचर अवार्ड मिल चुका है। सम्मान समारोह कैप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) में आयोजित हुआ था। श्रीमती मिश्रा, कैप टाउन में आई.सी.टी. अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं।

19, अर्जुन नगर सीधी

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply