- August 6, 2016
राशनकार्ड धारकों के लिए 62 हजार क्विंटल से ज्यादा शक्कर
रायपुर ——————- राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को इस महीने वितरित करने के लिए राज्य के सभी 27 जिलों को 62 हजार 877 क्विंटल शक्कर आवंटित किया गया है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आवंटन आदेश के अनुसार बिलासपुर जिले को पांच हजार 311 क्विंटल, जांजगीर-चांपा जिले को चार हजार 980 क्विंटल, रायगढ़ जिले को चार हजार 094 क्विंटल, कोरबा जिले को दो हजार 677 क्विंटल और मुंगेली जिले को एक हजार 966 क्विंटल शक्कर आवंटित किया गया है।
रायपुर जिले को तीन हजार 610 क्विंटल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को तीन हजार 517 क्विंटल, महासमुंद जिले को तीन हजार 161 क्विंटल, धमतरी जिले को एक हजार 805 क्विंटल, गरियाबंद जिले को एक हजार 650 क्विंटल, दुर्ग जिले को तीन हजार 389 क्विंटल, राजनांदगांव जिले को तीन हजार 220 क्विंटल, कबीरधाम जिले को दो हजार 406 क्विंटल, बेमेतरा जिले को दो हजार 155 क्विंटल और बालोद जिले को एक हजार 757 क्विंटल शक्कर दिया गया है।
सरगुजा जिले को दो हजार 428 क्विंटल, सूरजपुर जिले को दो हजार 051 क्विंटल, जशपुर जिले को दो हजार 149 क्विंटल, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को एक हजार 795 क्विंटल, कोरिया जिले को एक हजार 516 क्विंटल, बस्तर जिले को एक हजार 966 क्विंटल, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले को एक हजार 588 क्विंटल, कोंडागांव जिले को एक हजार 349 क्विंटल, सुकमा जिले को 767 क्विंटल, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले को 749 क्विंटल, बीजापुर जिले को 553 क्विंटल और नारायणपुर जिले को 270 क्विंटल शक्कर आवंटित किया गया है।