राबो जलाशय 163 मछुआ परिवारों के जीवन-यापन का आधार

राबो जलाशय  163 मछुआ परिवारों के जीवन-यापन का आधार

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकास खण्ड के ग्राम राबो का सिंचाई एजलाशय राबो सहित 8 गांवों के 163 मछुआ परिवारों के जीवन-यापन का आधार है। इस सिंचाई जलाशय में मछली पालन कर छर्राटांगर, डोकरबुड़ा, पाकादरहा, बिलासखार, राबो, गदगांव, गुडगुड वं आमापाली के मछुवारे अपने परिवार की जीविका चलाते है।

यह जलाशय गंगा माई आदिवासी मछुवारा सहकारी समिति छर्राटांगर को मछली पालन के लिए शासन द्वारा पट्टे दिया गया है। राबो जलाशय का जलक्षेत्र 367 हेक्टेयर है। मत्स्य विभाग द्वारा बीते 28 दिसम्बर को राबो सिंचाई जलाशय में एक लाख 83 हजार 500 नग भारतीय मेजर कार्प के फिंगर लिंग मछली बीज जिनकी साईज 80 से 100 एमएम की थी, पालन के लिए डाला गया है।

    सहायक संचालक मत्स्य पालन ने बताया कि राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड योजनान्तर्गत राबो सिंचाई जलाशय में मछली पालन के लिए नि:शुल्क मछली बीज का संचयन विभाग द्वारा मॉनिटरिंग समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, जल संसाधन विभाग के उप अभियंता एवं राबो सिंचाई जलाशय के इंचार्ज जे.एन.पटले, जनपद अध्यक्ष घरघोड़ा, श्रीमती उषावती राठिया, मछुआ सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम लाल राठिया सहित मत्स्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply