• August 21, 2018

रात्रि ठहराव *** पर्यावरण जागरूकता शिविर *** मुंह-खुर के टीके *** सौर उपकरण ***

रात्रि ठहराव  *** पर्यावरण  जागरूकता शिविर *** मुंह-खुर के टीके *** सौर उपकरण  ***

रोहतक—— आम नागरिकों की समस्याओं का उनके घर द्वार पर ही निवारण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत 28 अगस्त को जिला के गांव सीसर में जन सुनवाई एवं चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी देते हुए नगराधीश महेंद्रपाल ने बताया कि सीसर में सायं 4 बजे आयोजित होने वाले जन सुनवाई एवं चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. यश गर्ग करेंगे। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के अलावा सभी विभागोंं के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ग्रामीणों से सभी विभागों से संबंधित समस्याओं एवं विकास कार्यों बारे सुनवाई की जायेगी तथा मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नागरिकों के विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट व पेंशन बनाने संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी की जायेगी। इस कार्यक्रम में 43 विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

*** पर्यावरण जागरूकता शिविर ***

उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि फसलों के अवशेष व धान की पराली के जलाने से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसकी जानकारी जन- जन तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। योजना के तहत जिला के प्रत्येक गांव में जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ- साथ जिला के लगभग 140 ऐसे गांवों जिनमें धान पैदावार की जाती है, उन पर पूरा फोकस रहेगा ताकि कोई भी किसान धान की पराली न जलाये।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की 735 एकड़ जमीन में डैमों प्लांट स्थापित किये जायेंगे। प्रत्येक गांव में 5 एकड़ जमीन पर ये डैमों प्लांट बनाये जायेंगे। इन डैमों प्लांटों में धान की पराली व फसल के अवशेषों को बारीक करके जमीन में मिलाने की प्रक्रिया को लोग को दिखाया जायेगा ताकि किसान डैमों प्लांट से सीख लेकर धान की पराली को अपने खेत में ही बारीक करके मिट्टी में मिला सके और वह खाद का काम करेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक जिला के महम, लाखनमाजरा, कलानौर, सांपला व रोहतक सहित पांचों खंडों में किसान प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करके लगभग 1160 किसानों को नवीनतम कृषि उपकरणों का प्रयोग करने की ट्रैंनिंग दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में हारवैटिंग सैंटर स्थापित किये गये है, जिनमें से कोई भी किसान धान की पराली व अवशेषों के प्रबंधन के लिए कृषि उपकरण किराये पर ले सकता है। इसके अलावा 247 व्यक्तिगत किसानों को भी ये उपकरण 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाने की योजना है।

*** मुंह-खुर के टीके ***

जिला के सभी 143 गांवों में 7.5 लाख पशुओं को मुंह-खुर रोग के बचाव के टीके लगाए जाएंगे। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर सभी पशुओं को यह खुराक देने के लिए पशुपालन विभाग ने व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में एक सितंबर से 15 सितंबर तक पशुओं को मुंह-खुर रोग की खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में पशुओं की संख्या लगभग सात लाख से अधिक है। इसमें गाये, भैंस, भेड़, बकरिया, खच्चर, घोड़े व बैलों सहित सभी पशुओं को 15 सितंबर तक यह खुराक दी जायेगी। इसके लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। जिसमें वेटर्नरी सर्जन, वीएलडीए व पशु परिचर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सभी टीमों को टीकाकरण के लिए जरूरी आइस-बॉक्स, सिरिंज, नीडल आदि उपलब्ध करवा दी गई है।

*** सौर उपकरण *** अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सौर ऊर्जा कार्यक्रम के तहत डिश टाईप सौलर कूकर भारी अनुदान पर दिये जा रहे है। इसकी कीमत 6000 रूपये है जिसमें 3300 रूपये का अनुदान राज्य व भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रकार सौलर कूकर की कीमत केवल 2700 रूपये निर्धारित की गई है।

इस कूकर का इस्तेमाल खाना बनाने, पानी गर्म करने व खाने-पीने की चीजों को पकाने व गर्म करने में किया जा सकता है। इसका लाभ उठाने के लिये किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, जिला विकास भवन, कमरा न0 114-115 में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये 01262-250155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply