राज्य-स्तरीय शिक्षक पुरस्कार : 7 शिक्षक चयनित

राज्य-स्तरीय शिक्षक पुरस्कार : 7 शिक्षक चयनित

राज्य शासन ने इस साल के राज्य-स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये 7 शिक्षक का चयन किया है। इन शिक्षकों को आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। 

पुरस्कार के लिये जिन शिक्षक का चयन किया गया है, उनमें कन्या माध्यमिक शाला, पटेरा, जिला दमोह के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री मुकेश गुजरे, प्राथमिक शाला, गडरियान सूखा, ब्यौहारी, शहडोल के सहायक शिक्षक श्री रवि कुमार द्विवेदी, माध्यमिक विद्यालय आदर्श क्रमांक-1 रतलाम की शिक्षक श्रीमती आशा दुबे, एकलव्य आदर्श उ.मा.वि., बड़वानी के व्याख्याता श्री सुशील कुमार जैन, इनोवेटिव पब्लिक उ.मा.वि., देवास के प्राचार्य सैय्यद मकसूद अली, उत्कृष्ट उ.मा.वि., रतलाम के व्याख्याता श्री गिरीश सारस्वत और अहिल्या आश्रम कन्या उ.मा.वि., इंदौर के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री अनिल ओझा शामिल हैं। पुरस्कार में उन्हें 25-25 हजार की सम्मान-निधि, शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किया जायेगा।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक

विगत वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। उन्हें 501 रुपये, शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा। इन शिक्षकों में माध्यमिक शाला मोराजी, सागर के उ.श्रे.शि. श्री उमेश कुमार दुबे, प्राथमिक शाला दुर्गापुर, नागौद, जिला सतना के उ.श्रे.शि. श्री दादूराम पाण्डे, बालक माध्यमिक शाला आमगाँव, नरसिंहपुर के उ.श्रे.शि. श्री राजेश कुमार सोनी, माध्यमिक शाला अमरावद खुर्द, इंदौर के सहायक शिक्षक श्री ओमप्रकाश परमार, कन्या माध्यमिक शाला बाल मंदिर, भिण्ड के उ.श्रे.शि. श्री राजनारायण राजौरिया, माध्यमिक शाला घुघवासा, होशंगाबाद के सहायक शिक्षक श्री राम आशीष पाण्डे, कन्या हाई स्कूल चितरंगी, सिंगरोली के उ.श्रे.शि. श्री कामता प्रसाद तिवारी, माध्यमिक शाला, ब्यौहार बाग, जबलपुर के उ.श्रे.शि. श्री बी.एल. मिश्रा, उ.मा.वि. क्रमांक-2, देवास के उ.श्रे.शि. श्री संजय कुमार जोशी, पिंक फ्लावर उ.मा.वि., इंदौर की प्राचार्य श्रीमती शान्ता सोनी, उत्कृष्ट उ.मा.वि. सागर के व्याख्याता श्री अरविंद कुमार बड़ोनिया, उ.मा.वि. नेमावर, देवास के उ.श्रे.शि. श्री बाबूलाल भाटी और कन्या प्राथमिक शाला देहरिया साहू देवास के सहायक शिक्षक श्री यशवंत सिंह नागर शामिल हैं।

प्रलय श्रीवास्तव

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply