- August 8, 2017
राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार–27 हजार आर्टिजनों के कार्ड
जयपुर————-उद्योग भवन में सोमवार को आयोजित समारोह में सांसद श्री रामचरण बोहरा और उद्योग आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा ने राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों का वितरण किया। पुरस्कारों में पहला पुरस्कार बाड़मेर के गोविन्द को पट्टू साड़ी, दूसरा पुरस्कार कोटा की श्रीमती वाहिदा को कोटा डोरिया, तीसरा पुरस्कार बीकानेर के मगन मेघवाल को परपंरागत खेस और सांत्वाना पुरस्कार सयुक्त रुप से जयपुर के टाडावास की सुगनी देवी को र्शर्टिंग और दौसा के सोनू गौतम को दरी के लिए प्रशस्ति पत्र देते हुए पुरस्कार राशि का डिजिटल भुगतान किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंगे्रजों के खिलाफ 1905 में बंगाल से चलाए स्वदेशी आंदोलन की याद को चिरस्थाई और हथकरघा बुनकरों को नई पहचान देने के लिए पिछले तीन वर्षों से समूचे देश में 7 अगस्त को हथकरघा दिवस के रुप में मनाने की पहल कर बुनकरों और उनके उत्पादों को नई दिशा और पहचान दी है।
श्री बोहरा उद्योग भवन में बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर, उद्योग विभाग और केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित तीसरे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस और राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप, स्टार्ट अप व रोजगार सृजन योजना और डिजीटल इण्डिया की चर्चा करते हुए कहा कि बुनकरों को कौशल विकास और ऋण योजनओं के माध्यम से बुनकर से उद्यमी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 27 हजार बुनकरों को आर्टिजन कार्ड वितरित किए जाएंगे।
उद्योग आयुक्त श्री कुंजीलाल मीणा ने नई पीढ़ी को नई तकनीक व डिजाइन के साथ आगे लाने की जरुरत बताते हुए कहा कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में प्राथमिकता से 25 लाख रुपये तक का अनुदानित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि समूचे देश में कोटा डोरिया व राजस्थानी हस्तशिल्प की विशिष्ट पहचान है।
श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश के बुनकरों को दूसरे प्रदेशों व विदेशों में होने वाले मेलों में हिस्सा दिलाया जाएगा ताकि उन्हें बाजार मिल सके। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा हैण्डमेड पोर्टल पर विस्तार से योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।
बुनकर सेवा केन्द्र की उपनिदेशक रुची यादव ने विस्तार से बुनकर कल्याण योजनाओं की जानकारी दी।