• December 31, 2015

राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध – महिला एवं बाल विकास मंत्री

राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध – महिला एवं बाल विकास मंत्री

जयपुर –  महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बुधवार को अजमेर में अरबन हाट में आयोजित कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में राज्य सरकार की संकल्बद्घता को दोहराते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक युवा को प्रशिक्षण द्वारा योग्य बनाकर रोजगार प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके प्रमाण पत्र प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं हैं। समय की मांग के अनुसार हुनरमंद बनने के लिए मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करना भी आवश्यक है। प्रशिक्षण से युवा के व्यक्तित्व का विकास होता है और व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 90 दिन के आवासीय प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएं जा रहे है। जहां से युवा नये कौशल के लिए तैयार हो रहे हैं। इससे बाजार तथा उद्यमों को पर्याप्त मात्रा में कुशल मानवीय संसाधन उपलब्ध हो पायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल में प्रश्न पूछना रूचि के साथ सीखने का द्योतक है। इससे विषय के प्रति सम्पूर्ण समझ विकसित होती है, जो कार्यक्षेत्र में युवा की सफलता की दर बड़ा देता है।

श्रीमती भदेल ने वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मुद्रा योजना के कारण सेवा क्षेत्र तथा उद्यम स्थापना के लिए बिना गारन्टर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य सरकार भामाशाह रोजगार सृजन कार्यक्रम द्वारा युवाओं को चार प्रतिशत के ब्याज अनुदान के साथ अधिकतम दस लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। सरकार के प्रयासों से युवावस्था की प्रारम्भिक आयु में ही व्यवसायों की ओर अग्रसर होकर अपने साथियों को भी रोजगार प्रदान कर रहे है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है।

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री जी.पी.वर्मा ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के 30 संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान तथा विभागों ने भाग लिया। निजी क्षेत्र के नियोजको में जिला लघु उद्योग संघ, विकल्प आउट सोर्सेज सर्विसेस जयपुर, श्री सिमेन्ट लिमिटेड ब्यावर, मित्तल अस्पताल अजमेर, भारतीय जीवन बीमा निगम, रेलन मोटर्स अजमेर, बीग बाजार, विजन प्लस सिक्यूरिटी, क्षेत्रपाल हास्पीटल, मरूधरा टूडे, बाहुबली इलेक्ट्रोनिक्स, आईसीआईसीआई, रिलान्स लाईफ इन्शयोरेन्स ने भाग लिया। विकल्प आउट सोर्सिंग द्वारा चयनित आशार्थियों को मौके पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। निजी नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों के लिए 2361, प्रशिक्षण योजनाओं के लिए 1082 तथा स्वरोजगार योजनाओं के लिए 550 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में लगभग 5 हजार आशार्थियों ने भाग लिया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply