- January 27, 2016
राज्य सरकार राजस्थान में विकास के लिए प्रतिबद्ध -उच्च शिक्षा मंत्री
जयपुर –जिले में 67वां गणतंत्र दिवस समारो हर्षोउल्लासपूर्वक मनाया गया। उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने राष्ट्रीय पर्व पर स्थानीय चौगान स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर श्री सराफ ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोकतंत्र में सभी को अपनी अभिव्यक्ति और राष्ट्र की गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि आज इस बात की आवश्यकता है कि हम देश और राज्य के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए नैतिक मूल्यों के साथ देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने आजादी के बाद संसदीय लोकतंत्र को अपनाया है जिसके तहत सभी को समानता का अधिकार है और अपनी मर्जी से जनप्रतिनिधियों को चुनने का हक है। उन्होंने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भारत विश्व की महान शक्ति बनने जा रहा है और विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों ने विश्वभर में अपनी महत्ता प्रतिपादित की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में राज्य में स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान के सभी राजकीय निजी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीएड एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं महाविद्यालयों के समस्त छात्रों एवं गैर शैक्षणिक कार्मिकों के सहयोग द्वारा जुलाई, 2015 से प्रत्येक माह में एक दिवस निश्चित करके सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
श्री सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान में विकास के लिए प्रतिबद्घ होकर कार्य कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप राजस्थान निवेशकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के विकास, युवाओं को रोजगार प्रदान करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि राजस्थान देश का शिक्षा के क्षेत्र में अग्र्रणीय राज्य बने। इसके लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में वर्षों से रिक्त पदों को भरने के प्रयास करने के साथ ही गुणवत्तापूर्व शिक्षा के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती में पहले शत प्रतिशत आधार साक्षात्कार का ही था, परन्तु साक्षात्कार के वेटेज को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया है।
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालय, संस्थाओं पर शैक्षणिक गुणवत्ता पर नियंत्रण एवं निगरानी के लिए राज्य नियामक आयोग के गठन की पहल की गई है। राज्य में 16 नये राजकीय महाविद्यालय एवं 3 निजी विश्वविद्यालय प्रारम्भ किए गए हैं। बारां, धौलपुर एवं करौली में राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय प्रारम्भ किए जा रहे हैं। आदिवासी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए बांसवाड़ा में गोविन्द गुरु नाम से जनजाति विश्वविद्यालय और स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि जगद्गुरु रामानन्दाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय में योग केन्द्र की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रथम बार प्रदेश की उच्च शिक्षण संस्थाओं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर रक्तदान दिवस के रूप में मनाया गया जिसके तहत 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य में प्रथम कक्षा से ही छात्रों को संस्कृत का अध्ययन करवाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत पहला कौशल विकास केन्द्र उदयपुर में प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से नीमराना स्थित जापानी इन्वेस्टमेंट जोन वृहद् उत्पादन इकाइयों के साथ बड़ा औद्योगिक हब बन गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने एडीएम चतुर्थ श्री कैलाश चन्द्र यादव, तहसीलदार दूदू श्री राकेश कुमार, प्रोग्रामर कलक्ट्रेट, श्री ऋतेश कुमार शर्मा, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-2 श्री कैलाश चन्द्र गुप्ता, आफीस कानूनगो श्री श्याम सुन्दर शर्मा, सहायक कार्यालय अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा व अजीजुल्ला खां, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री अम्बिका शरण तिवाड़ी सहित जिले की 23 प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जयपुर प्रथम की आशा सुनीता राजपूत को 5 हजार रुपये, निधि कँवर को 3 हजार रुपये एवं सम्पति देवी को पुरस्कार स्वरूप 2 हजार रुपये का चैक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार जयपुर द्वितीय की आशा सज्जन देवी को 5 हजार रुपये, ज्योति शर्मा को 3 हजार रुपये एवं ममता धानका को पुरस्कार स्वरूप 2 हजार रुपये राशि का चैक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री सराफ ने जिला प्रशासन के प्रयास से सहयोग स्वरूप टी-शर्ट छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम को प्रदान की।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री राजीव जैन ने राज्यपाल के अभिभाषण का पठन किया। कार्यक्रम में बैण्ड वादन की प्रस्तुति के पश्चात 21 विद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री शोभाचन्द्र ने किया। समारोह में जिला प्रमुख श्री मूलचन्द मीना, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं रीपा की महानिदेशक गुरजोत कौर, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग, श्री ए.के. मुखोपाध्याय, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास श्री अशोक जैन, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी, पुलिस आयुक्त श्री निवासराव जंगा, जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने शहीदों को श्रृद्धांजलि दी
उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रात: अमर जवान ज्योति स्थल पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्घांजलि दी। इसी प्रकार 61 सब एरिया कमाण्डर मेजर जनरल ने भी अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि दी।
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने मिनी सचिवालय भवन एवं जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने कलेक्ट्रेट भवन में ध्वजारोहण किया।
श्री सराफ मानोता गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का 27 को करेंगे शुभारम्भ
जयपुर — उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री कालीचरण सराफ, बुधवार, 27 जनवरी को जिले की पंचायत समिति जमवारामगढ़ के ग्राम मानोता में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के जिला स्तरीय समारोह का प्रात: 11 बजे शुभारम्भ करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख श्री मूलचन्द मीना होंगे। इसी प्रकार जिले के विधायकों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वाावलम्बन का विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा। ये जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने दी।