- November 24, 2015
राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाए -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने निर्देश दिए है कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर किए गए महत्वपूर्ण जन कल्याण के कार्यों, उपलब्धियों एवं नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाया जाए।
वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष, अगामी 13 दिसम्बर 2015 को पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार हेतु जिलों एवं राज्य स्तर पर आयोजित किए जाए वाले कार्यक्रमों का निर्धारण करने वाली चिकित्सा एवं स्वा स्वास्थ्य मंत्री तथा सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री युनुस खान की समिति की सोमवार को शासन सचिवालय के मुख्य सभा भवन स्थित कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य सचिव सी.एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव स्तरीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य स्तर राजधानी जयपुर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएं वही जिलों में प्रदर्शनी आयोजन, प्रचार साहित्यों का विमोचन, रोजगार मेले तथा ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री ने चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा 25 नवम्बर से 7 दिसम्बर के बीच एक सप्ताह तक 100 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत के कार्यो ,परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा।
पर्यटन विभाग की ओर से अमरूदों के बाग में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा इस इस अवसर पर प्रख्यात कलाकार को बुलाने के लिए भी विचार विमर्श किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने एक दिसम्बर 2015 से विभिन्न जिलों में अलग-अलग तिथियों को रोजगार मेलों के आयोजन किए जाने के निर्देश दिए वहीं 9 दिसम्बर को जिलों में ग्राम सभाएं आयोजित करने हेतु भी निर्देश दिए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा सार्वनिक निर्माण मंत्री सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी के सम्बन्ध में सूचना एवं जनसम्पर्क सचिव टी. रविकान्त तथा निदेशक अनिल गुप्ता से चर्चा कर राज्य स्तर पर प्रकाशित होने वाले साहित्य की रूपरेखा भी तय की । उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों से सम्बन्धित एक डॉक्यूमेन्ट्री भी तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं राज्यभर में प्रचार हेतु लगाए जाने वाले होर्डिंग्स के बारे में भी दिशा निर्देश दिए।