- October 16, 2016
राज्य में हर बीस किलोमीटर के फासले पर कॉलेज–कविता जैन
झज्जर, 16 अक्टूबर– प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि रेवाड़ी में स्थित मीरपुर विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रेसन के नाम से चेयर स्थापित की जाएगी तथा झज्जर में महाराजा अग्रसेन के नाम से चौक स्थापित किया जाएगा।
यह जानकारी श्रीमती जैन ने रविवार को झज्जर में सांझा की। वे यहां महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती पखवाड़े के मौके पर बतौर मुख्यअतिथि पहुंची थी।
अग्रवाल युवा शक्ति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज के लिए पांच लाख रुपए की अनुदान राशि, डिस्पेेंसरी के लिए पांच लाख रुपए की राशि तथा शहर में महाराजा अग्रसेन के नाम पर नगरपालिका की ओर से एक पार्क निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा प्रदेश में बेटी बचाने-बेटी पढ़ाने की जो मुहिम शुरू हुई थी, उसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। प्रदेश में बेटियों को उच्च शिक्षा लेने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में हर 20 किलोमीटर पर कम कम एक कालेज हो। बेटियों की शिक्षा के लिए परिवहन सुविधाओं में भी इजाफा करने के लिए सरकार कदम उठा रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस तरह से महाराजा अग्रसेन ने सभी वर्गों के उत्थान का रास्ता दिखाया था, उसी अनुरूप मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में राज्य सरकार 36 बिरादी को साथ लेकर सबका साथ-सबका विकास की सोच के साथ प्रदेश के हर वर्ग की भलाई के हित में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि 5142 वर्ष पूर्व महाराजा अग्रेसन ने अग्रवाल समाज की स्थापना की थी। अहिंसा को अपनाते हुए जिस तरह से समाजवाद की स्थापना महाराजा अग्रसेन ने की वह अपने आप में एक मिसाल है। अग्रवाल समाज का इतिहास गौरवगाथाओं से भरा हुआ है।
देश की अर्थव्यवस्था की बात हो या समाज हित के लिए कोई काम करने की, हर क्षेत्र में अग्रवाल समाज का योगदान उल्लेखनीय है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने उपस्थित जनसमूह से यह भी आह्वान किया कि शिक्षा का कोई विकल्प नही है, इसलिए जरूरी है कि समाज से जुड़ा हर व्यक्ति बच्चों को शिक्षित करे, ताकि समाज के साथ-साथ राष्ट्र को आगे बढ़ाने में समाज का योगदान और भी ज्यादा हो।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के स्टेट कंवीनर राजीव जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों को अपनाकर पूरा अग्रवाल समुदाय समाज के हर वर्ग के उत्थान का काम कर रहा है। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी देश पर कोई विपत्ति आई है तो अग्रवाल समाज से बढ़-चढ़ कर समाज और देश के लिए अपना योगदान दिया है।
उन्होंने कहा यह वो समाज है जो देश और भाईचारे को तोडऩे का नहीं बल्कि जोडऩे का काम करता है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी भी महाराजा अग्रसेन द्वारा दिखाए गए इस मार्ग को जीवन में आत्मसात करते हुए आगे बढ़े। इससे पूर्व नगरपालिका के उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि अग्रवाल युवा शक्ति की ओर से प्रयास किया जाएगा कि समाज हित के लिए समय-समय पर अनेक काम किए जाएं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय की ओर से भी सभी वर्गों को साथ लेकर शहर के सौंदर्यकरण के लिए काम किया जाएगा। इस मौके पर एस.डी.एम. प्रदीप कौशिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, प्रकाश गर्ग, महेंद्र गोयल, अमित सिंघल, उमेश नंदवानी, मनीष बंसल, मुकेश सिंहल, शीतल कुच्छल,मनी गर्ग,केशव सिंघल व ओंकारनाथ सहित महाराजा अग्रसेन एजुकेशन ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।