• December 11, 2015

राज्य में विकास का नया अध्याय का अर्थ है मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

राज्य में विकास का नया अध्याय का अर्थ है मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

जयपुर – धौलपुर जिला प्रभारी एवं ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य में विकास का नया अध्याय लिखा गया है।
गुरूवार को धौलपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में ऊर्जा राज्य मंत्री ने पिछले दो वर्ष में धौलपुर जिला समेत पूरे राज्य में हुए अभूतपूर्व विकास के मुख्य बिन्दुओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में नई सरकार के गठन के साथ ही विकास के महत्वपूर्ण घटक ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास तेज कर दिये गये थे। गत दो साल में उत्पादन क्षमता में 4091 मेगावाट वृद्घि कर विद्युत की मांग व आपूर्ति के अन्तर को लगभग समाप्त कर दिया गया है।
इस अवधि में छबडा में 250-250 मेगावाट की दो इकाईयॉंं, रामगढ मेें 50 मेगावाट तथा कालीसिंध परियोजना में 600-600 मेगावाट की नई इकाईयां स्थापित की गई। जिनसे विद्युत उत्पादन प्रारम्भ हो गया है।
केन्द्रीय आवंटन में 304 मेगावाट की वृद्घि हुई है। निजी क्षेत्र में 798 मेगावाट की वृद्घि हुई। अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों से 1592 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त 2 हजार 800 मेगावाट की नई परियोजनाओं पर राज्य क्षेत्र में कार्य चल रहा है। इनमें 660-660 की दो-दो सुपर क्रिटिकल इकाइयां सूरतगढ तथा छबड़ा में तथा 160 मेगावाट की इकाई रामगढ़ गैस पॉवर प्लान्ट में स्थापित की जा रही है।
जब सरकार ने कार्यभार सम्भाला था तो नई योजनाओं के लिए कोयले का संकट गहराया हुआ था। पारसा ईस्ट एवं कांटे बेसिन के आवंटित कोल ब्लॉकस निरस्त कर दिये गये थे, मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से केन्द्र सरकार द्वारा ये कोल ब्लॉक्स राजस्थान को पुन: आवंटित कर दिये गये हैं।
ऊर्जा राज्य मंत्री राज्य सरकार के प्रयासों से पारसा में एक नया कोल ब्लॉक भी राज्य को आवंटित कर दिया गया है।
अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों के विकास के लिए किये जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों को देखते हुए भारत सरकार के नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 17 फरवरी,2015 को गैर परम्परागत ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजस्थान को पुरस्कार प्रदान किया गया ।
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में राज्य में 42 सौ करोड रुपये व्यय कर दूरदराज के क्षेत्रों में रहे 22 लाख परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिये जाऐंगे। इनमें से 9 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन नि:शुल्क दिऐ जाऐगे। आईपीडीएस योजना में 15 सौ करोड रुपये व्यय कर वितरण और पारेषण व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले में 50-50 लाख रुपये की लागत से 39 गांवों में ग्रामीण गौरव पथ बनाये जा रहे हैं, इनके दोनों ओर नाली तथा छायादार पौधे भी लगाऐ जा रहे हैं। गुलाब बाग चौराहे से मासलपुर तिराहा तक 261 करोड रुपये की लागत से 100.9 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इसमें से 72 किलोमीटर हिस्सा धौलपुर जिले में पडेगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ. धर्मपाल सिंह तथा मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को आम जन की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का समय पर निराकरण करने, प्रोजेक्टों का कार्य समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिऐ। उन्होंने कार्यकर्ताओं तथा आमजन की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिऐ। उन्होंने सभी को 13 दिसम्बर को राजधानी के जनपथ में आयोजित होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply