• August 26, 2015

राज्य में रबी विपणन वर्ष 2016-17: 9 जिलों में गेंहूँं की खरीद :- प्रमुख शासन सचिव खाद्य

राज्य में रबी विपणन वर्ष 2016-17: 9 जिलों में गेंहूँं की खरीद :- प्रमुख शासन सचिव खाद्य

जयपुर – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव डा0 सुबोध अग्रवाल ने कहा कि आगामी गेंहूँं खरीद सीजन में सभी खरीद एजेन्सियां समय रहते गैंहूँं खरीद की पूर्ण तैयारी कर गेंहूँं की खरीद करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि गत सीजन में गेंहूँं खरीद मे सभी खरीद एजेन्सियों ने अच्छा कार्य किया हैं।
मंगलवार को समिति कक्ष उत्तर पश्चिम भवन, शासन सचिवालय, जयपुर में में रबी विपणन वर्ष 2016-17 में विकेन्द्रीकृत खरीद प्रणाली के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहूँं की खरीद की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख शासन सचिव ने यह बात कही। उन्होने कहा कि राज्य में रबी विपणन वर्ष 2016-17 के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य विकेन्द्रीकृत खरीद प्रणाली के अन्तर्गत अलवर के साथ-साथ जयपुर एवं भरतपुर संभाग के आठ जिलों(जयपुर, अलवर, सीकर, दौसा, झुंझुनू, धौलपुर, भरतपुर और सवाईमाधोपुर) में भी पर गेंहूॅं की खरीद की जावेगी।
उन्होने कहा कि रबी विपणन वर्ष 2016-17 में भरतपुर एवं जयपुर संभाग के नौ जिलों में 3 लाख मैट्रिक टन गेंहूॅ की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की संभावना है। गेंहूँं खरीद के लिए राजफैड संस्था को एवं राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लि., जयपुर को विकेन्द्रीकृत खरीद योजना के लिए खरीद एजेंसी नियुक्त किया जायेगा। उन्होने अलवर की भांति किसानों का गेंहूॅ खरीद हेतु पंजीकरण करवाने हेतु एनआईसी को निर्देशित किया।
उन्होने कहा कि अलवर जिले की भांति अन्य आठ जिलों में भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर को विकेन्द्रीकृत खरीद प्रणाली के लिए नोडल अधिकारी और जिला रसद अधिकारी को अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त किया जावेंगा। भारतीय खाद्य निगम के द्वारा पूर्व में गनी बैग्स विकेन्द्रीकृत खरीद प्रणाली के लिए उपलब्ध करवाये गये थे अब उनकों गनी बैग्स खरीद कर वापस किये जावेंगें। राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लि., के महाप्रबंधक,वित्त श्री उम्मेद सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गनी बैग्स की 12 हजार गाठों की मांग की गई है और इसके लिए जूट कमीशनर को आर्डर भिजवाया जावेगा।
अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इसके लिए एक सप्ताह में आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। उन्होने बताया कि संबंधित खरीद एजेंसी राजफैड एवं राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लि., जयपुर के द्वारा परिवहन एवं हैण्डलिंग के लिए एजेंट नियुक्त किये जावेगें। आर.एस.डब्लू.सी. के द्वारा नौ जिलों में आवश्यकतानुसार गेंहूॅ के भण्डारण के लिए स्वंय के अथवा किराये के गौदाम उपलब्ध करवाये जावेगें। भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने बताया कि वे भी आवश्यकतानुसार उनके द्वारा लिये गये किराये के गौदाम उपलब्ध करवा सकते है और उच्च अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर स्वंय के गौदाम भी उपलब्ध करवा सकते है। उन्होने बताया कि नौ जिलों में विकेन्द्रीकृत खरीद प्रणाली के अन्तर्गत गेंहूॅं की खरीद एवं बारदानें की खरीद तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लि., के द्वारा 550 करोड रुपये की मांग की गई है ।
बैठक मे श्री अश्वनी कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, जयपुर,श्री वाई. के. शर्मा, महाप्रबंधक, राजफैड, जयपुर,श्री उम्मेद सिंह, महाप्रबंधक (वित्त),राजस्थान राज्य खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति निगम लि., जयपुर,श्री मधुकर शर्मा, कार्यकारी निदेशक, आरएसडब्लूसी, जयपुर, श्री सुरदीप सिंह, उप निदेशक, आर.एस.डब्ल्यू.सी., जयपुर, श्री लोकेश ब्रह्मभट्ट, एजीएम (भण्डारण), भारतीय खाद्य निगम, जयपुर,श्री मुकेश कुमार मीणा, उपायुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर,श्री दयानन्द सिंह, उप निदेशक, कृषि विपणन विभाग, जयपुर,श्री विजेन्द्रनाथ भार्गव, सहायक निदेशक, कृषि (संाख्यिकी) विभाग, जयपुर ,श्री रामकल्याण मीणा, सांख्यिकी अधिकारी, कृषि विभाग, जयपुर, भीलवाडा व श्री लल्लू राम मीणा, जिला रसद अधिकारी, उपार्जन, मुख्यालय, जयपुर उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply