• December 8, 2017

राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए ऑनलाईन करने के निर्देश

राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए ऑनलाईन करने के निर्देश

जयपुर, 8 दिसम्बर। राज्य कर्मचारियों की परिपक्व हो रही बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए दावेदार दावा प्रपत्र ऑनलाईन संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों के माध्यम से 31 जनवरी 2018 तक भिजवायें।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक, श्री भंवरलाल मेहरा ने बताया कि एक अप्रेल 1958 से 31 मार्च, 1959 तक की जन्म तिथि वाले राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियां परिपक्व हो रही हैैै। उन्होंने संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों से कहा है कि अपने पदस्थापन जिलों के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालयों को पदस्थापन्न स्थानों की सूचना सहित आवश्यक रूप से प्रेषित करा देवें ताकि परिपक्वता तिथि से पूर्व संबंधित बीमेदार को भुगतान राशि का अग्रिम अधिकार पत्र जारी किया जाना सम्भव हो सकें।

निदेशक ने बताया कि एक अप्रेल, 2018 में परिपक्व होने वाले बीमेदारों की राज्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम की अंतिम कटौति माह नवम्बर, 2017 के वेतन से करते हुए आवश्यक रूप से दावा प्रपत्र ऑनलाइन संबंधित राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालयों को 31 जनवरी, 2018 तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि दिसम्बर, 2017 से फरवरी, 2017 तक का अदेय प्रीमियम बीमेदार के क्लेम से काट लिया जायेगा।

उन्होंने ने बताया कि राज्य सरकार के मेडीकल ऑफिसर जिनकी सेवा निवृति आयु 60 से 62 वर्ष कर दी गई थी उनकी बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही सेवा निवृति से पूर्व पड़ने वाले मार्च माह में परिवर्तित हो जायेगी। उन्होंने कहा कि ऎसे बीमेदारों को परिपक्वता दावा भुगतान एक अप्रेल, 2020 में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 23000 राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियों का भुगतान हेतु परिपक्व होने जा रही है।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply