- January 11, 2021
राज्य दर्शन – अमित कुमार, मधुबनी समाहर्ता — वेक्सिनेशन
मधुबनी—— मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अब युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए राज्य सरकार ने हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट-2 के जरिए राज्य सरकार ने आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि 16 जनवरी से राज्य में करीब 300 जगहों पर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होगा एवं उन्हीं को टीका लगेगा जो पूर्व से को-विन पोर्टल पर रजिस्टर्ड होंगे। टीकाकरण का पहला डोज स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जायेगा। इसके लिए पहले भी 2 और 8 जनवरी को दो चरणों में कुल 114 जगहों पर ड्राइ-रन हो चुका है।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नियंत्रण कक्ष के सक्रिय, तत्पर और सुचारू रूप से संचालन हेतु आंतरिक सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया।
बक्सर में सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने अथवा स्थानांतरित करवाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया।
सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने 16 जनवरी से प्रस्तावित टीकाकरण के लिए फूलप्रूफ व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी टीका लगना है, वहां एक बार ड्राई-रन करें।
भोजपुर के जिला पदाधिकारी ने हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षा की। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी/कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल एवं प्रखंड स्तरीय गठित टीम के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मधुबनी के जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान वैक्सीन उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में सरकारी/निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों, आई.सी.डी.एस. सेवाओं से जुड़े कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को कोरोना का टीका लगाये जाने का निर्णय लिया गया।
जिला उद्योग नवप्रवर्तन योजना को लेकर दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस मौके पर जिले में बड़े उद्योग की संभावना को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
सीतामढ़ी की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिग कक्ष में जिला कौशल विकास समिति की बैठक की गयी। इस दौरान उन्होंने संबंधित विषय पर अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शिक्षक नियोजन, पंचायत सरकार भवन निर्माण, गली नाली निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं पंचायत निर्वाचन के मतदाता विखंडीकरण के संबंध में सभी पंचायत सचिव, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक की गयी। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।