राज्य के पेंशनरों को बड़ी राहत— ई-जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन दाखिला — उपमुख्यमंत्री

राज्य के पेंशनरों को बड़ी राहत— ई-जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन दाखिला —  उपमुख्यमंत्री

पटना——– उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वित्त विभाग के नए निर्देश के बाद अब राज्य के करीब 4.5 लाख पेंशनरों व पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वालों को जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए बैंक, पोस्ट ऑफिस व कोषागारों में घंटों लाइन लगा कर खड़ा नहीं होना पड़ेगा। राज्य सरकार द्वारा लागू की गई ‘ई-जीवन प्रमाण’ प्रणाली के माध्यम से अब पेंशनर व पारिवारिक पेंशन पाने वाले अपना ई-जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन दाखिल कर सकेंगे।

ज्ञातव्य हो कि पहले जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए सभी पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को प्रति वर्ष नवम्बर में बैंक, कोषागार या पोस्ट ऑफिस में सदेह उपस्थित होकर यह प्रमाणित करना पड़ता था कि वे जीवित हैं। इसके लिए उन्हें घंटों कतार में खड़ा रहना और प्रतीक्षा करना पड़ता था। अधिक आयु वाले पेंशनरों को काफी परेशानियां होती थी।

अब आधार आधारित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए पेंशनरों व पारिवारिक पेंशन पाने वालों को वेबसाइट www.jeevanpramaan.gov.in के माध्यम से एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा जिस पर वे फिंगर प्रिंट/आइरिस स्केन कर आधार, बैंक खाता और मोबाइल नम्बर दर्ज कर अपना जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेंगे।

पेंशनर्स द्वारा जेनरेट डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पेंशन प्रदात्ता बैंक, कोषागार या पोस्ट ऑफिस के सिस्टम में चला जायेगा जहां से वे संबंधित पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर उनकी पेंशन का भुगतान जारी रखेंगे।

Related post

“ट्रम्प के टैरिफ्स: ग्लोबल ट्रेड में भूचाल, क्या भारत के लिए छिपा है एक मौका?”

“ट्रम्प के टैरिफ्स: ग्लोबल ट्रेड में भूचाल, क्या भारत के लिए छिपा है एक मौका?”

लखनऊ (निशांत सक्सेना) :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक सिग्नेचर ने फिर दुनिया भर…
समदृष्टि क्षमता अनुसंधान अनुमंडल ’सक्षम’ की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक योजना बैठक

समदृष्टि क्षमता अनुसंधान अनुमंडल ’सक्षम’ की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक योजना बैठक

बिहार ( मुजफफरपुर)  :  समदृष्टि क्षमता अनुसंधान अनुमंडल ’सक्षम’ की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक योजना…
अफ्रीका की बाल जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है

अफ्रीका की बाल जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है

चूंकि अफ्रीका की बाल जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है – अनुमान है कि 2050 तक…

Leave a Reply