राज्य का कृषि बजट दस हजार 443 करोड़ रूपए

राज्य का कृषि बजट दस हजार 443 करोड़ रूपए

रायपुर (छत्तीसगढ) ————-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया कि राज्य में लगभग दस साल के भीतर धान का उत्पादन दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा-राज्य का कृषि बजट दस हजार 443 करोड़ रूपए का है। इसमें 32 लाख किसानों के लिए प्रति किसान लगभग 28 हजार रूपए का औसत बजट प्रावधान रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने आज यहां विधानसभा में राज्य सरकार के नये वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए लगभग 81 हजार करोड़ का बजट पारित होने के बाद बताया-वर्ष 2007 की तुलना में इस वर्ष एक करोड़ 20 लाख टन की पैदावार मिली है। इस प्रकार दस वर्ष में उत्पादन दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा-सरकार की योजनाओं से किसानों को काफी लाभ हो रहा है।

खेतों के मिट्टी परीक्षण के लिए राज्य में स्वायल हेल्थ कार्ड योजना चलाई जा रही है। प्रदेश में 33 स्थायी और 111 मिनी प्रयोगशालाओं में मिट्टी परीक्षण निःशुल्क किया जा रहा है। अब तक 15 लाख किसानों को स्वायल हेल्थकार्ड दिए जा चुके हैं और इस योजना में छत्तीसगढ़ देश में पहले नम्बर पर है।

उन्होंने बताया-इस बार खरीफ में सहकारी समितियों के माध्यम से 13 लाख 27 हजार किसानों से समर्थन मूल्य पर दस हजार 317 करोड़ रूपए का धान खरीदा गया है। इस प्रकार औसत देखा जाए तो प्रति किसान लगभग 78 हजार रूपए का धान लिया गया है। उन्होंने बताया-प्रदेश के किसानों को सहकारी समितियों में ब्याज मुक्त अल्पकालीन कृषि ऋण दिया जा रहा है। इसमें प्रति किसान डेढ़ हजार से दो हजार रूपए तक ब्याज अनुदान का लाभ इस बार ग्यारह लाख किसानों को मिला है।

उन्हें लगभग तीन हजार करोड़ रूपए का ऋण दिया गया है। इसके लिए अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में 200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। डॉ. सिंह ने बताया-पांच हार्सपावर तक प्रत्येक सिंचाई पम्प को सात हजार 500 यूनिट बिजली प्रतिवर्ष निःशुल्क दी जा रही है। इस योजना से प्रत्येक किसान को औसतन 31 हजार रूपए का वार्षिक लाभ हो रहा है, वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के किसानों को प्रति किसान 50 हजार रूपए का फायदा मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया-प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लगभग 58 लाख परिवारों को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अत्यंत कम कीमत पर मात्र एक रूपए किलो में चावल दे रही है। औसतन प्रति परिवार आठ हजार रूपए का अनाज गरीबों को मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में 16 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को 709 करोड़ रूपए का पेंशन लाभ मिलेगा। इस योजना में प्रति परिवार औसतन चार हजार से साढ़े चार हजार रूपए का वार्षिक भुगतान किया जाएगा।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply