- February 28, 2018
राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निग अधिकारी-सचिव श्री अखिल अरोड़ा
जयपुर————- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा राजस्थान राज्य में राज्यसभा के तीन रिक्तियों के लिए द्विवार्षिक चुनाव हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 5 मार्च 2018 को राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी। श्री भगत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 28 फरवरी, 2018 को अधिसूचना जारी कर राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए विभाग के आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव, श्री अखिल अरोड़ा को रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया है।
सहायक सचिव (सामान्य) विधानसभा सचिवालय में इस चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। राज्य में प्रथम बार राज्यसभा चुनाव के लिए नई व्यवस्था के रूप में किसी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि रिटर्रिंग अधिकारी विधानसभा सचिवालय में कक्ष संख्या 110 में बैंठेंगे। नामांकन प्राप्त करने की तिथियों में 5 से 12 मार्च 2018 तक कक्ष संख्या 110 में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार राज्यसभा चुनाव के लिए स्थापित किए जाने वाले मतदान केन्द्र की संरचना में भी परिवर्तन किया गया है, तद्नुसार विगत् वर्षाे की भॉति राज्यसभा चुनाव के लिए मीटिंग हेतु 751 मतदान केन्द्र बनाया जाता था, उसके स्थान पर अब मीटिंग हॉल नं0 709 राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्र होगा।