- June 12, 2016
राज्यसभा के द्विर्वाषिक निर्वाचन:भाजपा के चारों अधिकृत प्रत्याशी विजयी
जयपुर—— राज्यसभा के द्विर्वाषिक निर्वाचन के लिए शनिवार को विधानसभा परिसर में सम्पन्न हुए मतदान में सायं मतगणना के पश्चात भाजपा के चारों अधिकृत प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये।
निर्वाचन अधिकारी एवं राजस्थान विधानसभा सचिव श्री पृथ्वीराज ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के श्री एम.वैंकया नायडू तथा श्री ओमप्रकाश माथुर को प्रथम वरीयता के 42-42 मत प्राप्त हुए वहीं भारतीय जनता पार्टी के श्री हर्षवर्धन सिंह तथा श्री रामकुमार वर्मा को प्रथम वरीयता के 40-40 मत हासिल हुए।
उन्होंने बताया कि डाले गये कुल 199 मतों में से 198 मत सही पाये गये तथा एक मत निरस्त किया गया । निर्दलीय अभ्यर्थी श्री कमल मोरारका को प्रथम वरीयता के कुल 34 मत मिले। श्री पृथ्वीराज ने बताया कि जीतने योग्य कोटे की संख्या 3961 आंकी गयी है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा की चार सीटों के लिए आज प्रातः ठीक 9 बजे मतदान प्रारम्भ हुआ। मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व पर्यवेक्षक एवं कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. राजेश यादव ने मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
श्री पृथ्वीराज ने बताया कि मतदान प्रारम्भ होते ही पहला वोट विधायक एवं प्रतिपक्ष नेता श्री रामेश्वर लाल डूडी ने डाला और दूसरा मत डालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत थे। अंतिम मत निर्दलीय विधायक श्रीमती अंजू धानका ने डाला ।
मतदान अपरान्ह 2.16 बजे तक चला और मतगणना 5 बजे से प्रारम्भ हुई। पर्यवेक्षक एवं कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. राजेश यादव की उपस्थिति में मतगणना सम्पन्न हुई ।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभ्र्यथियों के निर्वाचन की घोषणा करने के पश्चात उपस्थित, श्री एम. वेंकैया नायडू, श्री ओमप्रकाश माथुर, श्री हर्षवर्धन सिंह और श्री रामकुमार वर्मा को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे भी उपस्थित थीं ।
निर्वाचन अधिकारी श्री पृथ्वीराज ने राज्यसभा निर्वाचन के मतदान मे भाग लेने वाले सभी विधायको और सभी राजनैतिक दलों का शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया है।