• May 27, 2022

राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव

राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव

पटनाः बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. इसके लिए 24 मई से 31 मई नामांकन की तिथि घोषित है. मौजूदा स्थिति में आरजेडी से दो, बीजेपी से दो और जेडीयू से एक सदस्य राज्यसभा जायेंगे.

आरजेडी के दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया. जबकि बीजेपी के दो उम्मीदवार के नाम पर दिल्ली से मुहर लगनी है. वहीं जेडीयू में अब भी उम्मीदवारी को लेकर संसय की स्थिति बरकरार है.

बिहार के 5 सीटों में किसका कितना हिस्सा

15 राज्यों के कुल 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. जिसमें बिहार से खाली हो रही 5 सीटों पर चुनाव भी शामिल हैं. रिक्त हो रहे राज्यसभा से जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह के आलावा बीजेपी कोटे से गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे, आरजेडी से मीसा भारती और एक सीट शरद यादव की है, जो जेडीयू कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे लेकिन शरद यादव की सदस्यता खत्म होने से पहले से ही यह सीट खाली है. इस तरह से जेडीयू- बीजेपी कोटे से दो-दो और आरजेडी कोटे से एक सीट खाली हो रही है. एक सीट के लिए 41 वोट की जरूरत है.

बिहार विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में पांच उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो मतदान की नौबत नहीं आएगी और सभी निर्विरोध चुन लिए जायेंगे. बीजेपी के पास 77 विधायक हैं. जबकि आरजेडी के पास विधायकों की संख्या 76 है, जेडीयू के पास 45 विधायक हैं और एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है. इस हिसाब से जेडीयू को एक, बीजेपी-आरजेडी को दो-दो सीटें मिलनी तय है , आरजेडी ने अपने दोनों उम्मीदवार की घोषणा भी सबसे पहले कर दी और उसके दोनों उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन भी कर दिया. आरजेडी के उम्मीदवार फैयाज अहमद ने नामांकन के बाद अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया.

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply