राज्यपाल का आगमन—अधिकारी दायित्वों का निर्वहन सतर्कता से करें- बर्मन

राज्यपाल का आगमन—अधिकारी दायित्वों का निर्वहन सतर्कता से करें- बर्मन

सीधी (विजय सिंह)——- मध्यप्रदेश की श्रीमती आनन्दीबेन पटेल दिनांक 2 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे सोलर प्लांट गुढ़ रीवा से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे सीधी पहुचेगी।

राज्यपाल के सीधी जिले में 2 फरवरी को प्रस्तावित दौरे के लिए अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

राजभवन से जारी कार्यक्रम के अनुसार सीधी में महामहिम दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक जिला अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, रेडक्रास सोसाइटी, टीबी एशोसिएशन, ड्राप आउट छात्रों और कुपोषित बच्चों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

राज्यपाल केन्द्रीय योजनाओं, मुद्रा कार्यक्रम के लाभार्थियों, स्व-सहायता समूहों की बैठक लेगी। तत्पश्चात श्रीमती पटेल सायं 4.45 बजे भरतपुर हाथकरघा और हस्तशिल्प केन्द्र का अवलोकन करने के उपरांत सायं 5.30 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगी।

महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित भ्रमण के लिये उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी संबंधित विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाना सुनिश्चित करेंगे। भरतपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की समस्त तैयारियां करने के निर्देश आजीविका मिशन को दिये गये हैं।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply