राजस्व लोक अदालत का आयोजन

राजस्व लोक अदालत का आयोजन

 

प्रतापगढ़, 6 जुलाई/राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार 2015’ के तहत सोमवार को जिले में असावता, चूपना व दांतलिया में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मौके पर ही राजस्व समस्याओं का निराकरण कर राहत दी।

प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा ने असावता में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के 15, खातेदारी घोषणा के 4, स्थाई निषेधाज्ञा का 1, नामान्तकरण का 1 व पत्थरगढ़ी के 2 प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने नामान्तकरण के 68, खाता दुरुस्ती के 15, खाता विभाजन के 8, राजस्व नकलें 28 जारी की व अन्य तरमीम के 6 प्रकरण का निस्तारण किया।

  इसी प्रकार अरनोद उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक ने चूपना में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के 35 व खातेदारी घोषणा का 1 प्रकरण का निस्तारण किया। तहसीलदार ताराचन्द वैंकट ने नामान्तरण  के 55, खाता दुरुस्ती के 35, खाता विभाजन के 5, गैर खातेदारी से खातेदारी 3, राजस्व नकलें 25 जारी की व अन्य तरमीम के 11 प्रकरण का निस्तारण किया।

  धरियावद तहसीलदार शांति लाल जैन ने नामान्तरण  के 18, खाता दुरूस्ती के 2, राजस्व नकलें 18 जारी की व अन्य तरमीम के 67 प्रकरण का निस्तारण किया।

मंगलवार को यहां लगेंगी राजस्व लोक अदालत

‘न्याय आपके द्वार’ अभियान के दौरान मंगलवार को जिले में चार राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रतापगढ़ पंचायत समिति में झांसड़ी, अरनोद में मोहेड़ा, धरियावद में मुंगाणा व छोटीसादड़ी में स्वरूपगंज ग्राम पंचायत में मंगलवार को राजस्व लोक अदालत लगेंगी। उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार लोगों के राजस्व विवादों का परस्पर सहमति से निस्तारण करेंगे।

विकास कार्यों की सीसीयूसी सात दिन में टीएडी विभाग को दें: कलक्टर

प्रतापगढ़, 6 जुलाई/ जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला ने सोमवार को कलक्टर कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जनजाति क्षेत्राीय विकास (टीएडी) विभाग की ओर से कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए।

           जिला कलक्टर ने अधिकारियों को पूरे हो चुके विकास कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्रा (सीसी) व खर्च हुई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्रा (यूसी) सात दिन में टीएडी विभाग को देने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को बगवास में बालक खेल छात्रावास का शेष रहा जरूरी कार्य जल्द पूरा कर भवन टीएडी को सुपुर्द करने के निर्देश दिए ताकि इसी सत्रा में बच्चों को प्रवेश दिया जा सके।

           टीएडी के कार्यवाहक परियोजना अधिकारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि गंधेर आश्रम छात्रावास भवन की हाल ही में मरम्मत करवाई थी, लेकिन कई जगह छत टपक रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने स्वच्छ परियोजना के अधिकारी को छात्रावास की समुचित मरम्मत कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए।

           कलक्टर बसवाला ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता सुनिल मानवताल को टीएडी छात्रावासों में स्वीकृत ट्यूबवेल खुदवाने का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी व अन्य विभागों में टीएडी मद स ेचल रही योजनाओं व विकास कार्यों की स्थिति की भी प्रगति जानी।

  बैठक में जिला परिषद के सीईओ रामावतार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आरएस चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बिजली, पानी मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा

  जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने सोमवार को कलक्टर कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बिजली, पानी व मौसमी बीमारियों की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

  जिला कलक्टर बसवाला ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से आमजन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सीएमएचओ डाॅ. ओपी बैरवा ने बताया कि मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रोगियों के उपचार के लिए जिले के सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था है। कलक्टर ने पेयजल व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जताते हुए अधिशासी अभियंता सुनिल मानवताल को निर्देशित किया कि जिले में जहां भी पेयजल

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply