• June 26, 2015

राजस्व लोक अदालत अभियान : 822 राजस्व मामलों का निस्तारण

राजस्व लोक अदालत  अभियान :  822 राजस्व मामलों का निस्तारण

जयपुर – राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणजनों के राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2015 के तहत गुरुवार को चित्तौडगढ़ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में  राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की, जिनमें उपखण्ड के 150 तथा तहसील के 672 मामले शामिल है।

राजस्व लोक अदालत अभियान के प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश चंद्र ने बताया कि अभियान के तहत चित्तौडग़ढ़ उपखण्ड की केलझर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में उपखण्ड कार्यालय के खाता दुरस्ती के 10, खाता विभाजन के एक, खातेदारी घोषणा के 5,  नामान्तकरण अपील के एक, पत्थरगढी के 5 व धारा 212 स्टे के 4 तथा तहसील के नामान्तकरण के 83, खाता दुरूस्ती के 10, धारा 183 का एक, सीमा ज्ञान कराने के एक, सीमा ज्ञान प्राप्त आवेदन के 2, तथा राजस्व नकले जारी करने के 102 तथा अन्य 20 प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा किया गया।

राशमी उपखण्ड की हरनाथपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में उपखण्ड कार्यालय के खाता दुरस्ती के 50, खाता विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा के 3,  नामान्तकरण अपील के एक, इजराय के 2, पत्थरगढ़ी के एक व  212 स्टे का एक तथा तहसील के नामान्तकरण के 103, खाता विभाजन के  12, राजस्व नकले जारी करने के 152 तथा हकत्याग के 2 प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा किया गया।

भदेसर उपखण्ड की पीपलवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में उपखण्ड कार्यालय के खाता दुरस्ती के 25, खाता विभाजन के 7, खातेदारी घोषणा के 4, स्थाई निषेधाज्ञा का एक, पत्थरगढी के  27 तथा तहसील के नामान्तकरण के 62, खाता दुरूस्ती के 9, खाता विभाजन के 8,  गैर खातेदारी से खातेदारी का एक तथा राजस्व नकले जारी करने के 98 तथा अन्य 6 प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा किया गया।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply