• November 6, 2015

राजस्थान विकास की राह पर – केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री

राजस्थान विकास की राह पर – केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री

जयपुर -केन्द्रीय पर्यटन कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को राजस्थान के लिए लकी बताते हुए कहा कि श्रीमती राजे जैसे करिश्माई नेता के नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।
डॉ. शर्मा गुरुवार को होटल क्लाक्र्स आमेर में एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मैं पला-बढ़ा हूं और अपने मंत्रालय के माध्यम से मैं अपनी मातृभूमि राजस्थान को कुछ दे सकूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा। इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा ने राजस्थान को कई सौगातें भी दी।
64 करोड़ की सांभर लेक योजना स्वीकृत
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा भेजी गई 63.96 करोड़ रुपये की सांभर लेक योजना केन्द्र सरकार ने स्वीकृत कर दी है और इसकी पहली किश्त के 13 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा पुष्कर एवं अजमेर दरगाह के विकास से सम्बन्धित 41 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी देते हुए 8 करोड़ की पहली किश्त जारी की जा रही है।
कृष्णा सर्किट का विकास होगा
केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने कहा कि स्वदेश योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की कृष्णा सर्किट के विकास पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत राजस्थान में नाथद्वारा, सांवलिया जी, खाटू श्यामजी, गोविन्ददेव जी, मथुराधीश (कोटा) को भी शामिल किया गया है। अगले बजट में इस योजना में और तीव्र गति से कार्य शुरू होगा। शेखावाटी में ओपन एयर म्यूजियम की योजना में भी केन्द्र सरकार सहयोग करेगी।
राज्य सरकार के पांचों प्रस्ताव केन्द्र ने मंजूर किए
डॉ. महेश शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा भेजे गए सवाई माधोपुर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्रस्ताव को केन्द्र ने मंजूरी दे दी है। झालावाड़ में 17 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की भी स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने उदयपुर के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का जीर्णोद्घार कर इसे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट बनाने की भी घोषणा एमओयू कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने धौलपुर एवं बारां के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट को 20 करोड़ की राशि देने की घोषणा की।
जैसलमेर किले का होगा विकास
केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने कहा कि विश्व धरोहर में शामिल जैसलमेर के किले के संरक्षण के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम किया जा जाएगा। उन्होंने डेजर्ट सर्किट के माध्यम से जैसलमेर के पर्यटन को नई दिशा देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कालीबंगा योजना, जैसलमेर एवं सुजानगढ़ में आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम, भरतपुर किले एवं कोलवी की गुफाओं के संरक्षण तथा बाबर गार्डन (धौलपुर) के बारे में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने दिल्ली में हुई बैठक में चर्चा की थी। मुझे यह बताते हुए खुशी है कि इस बारे में कार्य शुरू हो गया है।
एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास होंगे
डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण शहरों की आपस में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply