• December 9, 2014

राजस्थान वक्फ़् बोर्ड की बैठक:सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन — चिकित्सा स्वास्थ्य एवं वक्फ मंत्री

राजस्थान वक्फ़् बोर्ड की बैठक:सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन — चिकित्सा स्वास्थ्य एवं वक्फ मंत्री

जयपुर- प्रदेश में वक्फ बोर्ड की सभी चिन्हित 18 हजार 950 सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। प्रदेेश के सभी 7 हजार चिन्हित कब्रिस्तानों में आगामी 3 माह में बिजली व पानी के कनेक्शन करवाये जायेंगे। वक्फ की 10 मुख्य दरगाहों को चिन्हित कर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए उनका सौन्दर्यीकरण करने के लिए मास्टर प्लान बनाये जायेंगे।

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं वक्फ मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मध्यांह राजस्थान वक्फ बोर्ड के कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष श्री लियाकत अली खान, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री विपिन चन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव श्री अकील अहमदएवं वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अबु सुफियान चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

श्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में वक्फ बोर्ड की कुल 18 हजार 950 परिसम्पत्तियां हैं। इनमें 5 हजार 668 मस्जिदें, 7 हजार 3 कब्रिस्तान, 1 हजार 10 दरगाह एवं 108 मुसाफिरखानें शामिल हैं। उन्होंने बोर्ड के सदस्यों से विचार कर दरगाह मिसकीन शाह, दरगाह मोती डूंगरी, दरगाह अमानीशाह, दरगाह कप्तान फैज मोहम्मद घाटगेट, दरगाह सूफी हमीदूदीन नागौर, दरगाह हाजिब शक्कर बार बाबा नरहड, दरगाह नूर नबी चूरू, दरगाह अधरशिला कोटा, दरगाह दीवानेशाह कपासन, दरगाह झुझुंनू व दरगाह गागरोन झालावाड़ के लिए विशेषज्ञों द्वारा सौन्र्दयीकरण व विकास का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिये।

वक्फ मंत्री ने कब्रिस्तानों की चार दिवारी निर्माण के लिए स्वीकृत 3 करोड़ रूपये की राशि के समस्त निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कब्रिस्तानों के अतिक्रमणों को हटाने एवं शहरों के कब्रिस्तानों की चार दिवारी बनाने के प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तानों में हाई-मास्ट लाईट लगाने के लिए 1 करोड़ 35 लाख रुपये की स्वीकृत राशि के कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जायें। उन्होंने वक्फ सम्पत्तियों की विडियो-रिकॉडिंग कराने एवं जी.आई.एस. मेपिंग कराने के भी निर्देश दिये।

श्री राठौड़ ने वक्फ सम्पत्तियों पर अतिक्रमण के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सुनवाई के बाद निर्णित 904 प्रकरणों पर से अतिक्रमण हटाकर उनका खर्चा वक्फ बोर्ड को भिजवाने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास योग्य वक्फ सम्पत्तियों की निशानदेही कर उनके विकास का वीजा-दस्तावेज बनाने के निर्देश दिये हैं।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply